आमतौर पर गाड़ी और बंगला दिलाने का वादा हीरो हीरोइन से करता है. जैसे अगर गर्लफ्रेंड शादी के लिए हां कर देगी तो उसे कार गिफ्ट कर दूंगा या नया बंगला खड़ा कर दूंगा...टाइप वादे अक्सर बॉयफ्रेंड्स को ही करते देखा है. लेकिन चीन की एक लड़की ने कमाल कर दिया. उसने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज़ किया और गिफ्ट के तौर पर गाड़ी और घर तोहफे में दिया. ये कोई आम गाड़ी नहीं बल्कि बीएमडब्ल्यू कार थी.
24 साल की चीन की एक लड़की (Xiaojing) ने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज़ करने के लिए स्पेशल प्लान बनाया. वह बॉयफ्रेंड के साथ वेडिंग गाउन में एक एग्ज़ीबिशन मॉल में गई, जहां पहले से डेकोरेशन करवाई हुई थी. ये वही जगह थी, जहां पहली बार दोनों मिले थे. लड़की ने अपने दोस्तों और परिवार की मदद से ये सरप्राइज़ प्लान किया.
शादी ना करने के फैसले पर बोलीं आशा पारेख, कहा - जिससे मैं प्रेम करती थी वो शादीशुदा थे...
एशिया वन की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लड़के ने जैसे ही गर्लफ्रेंड को पहली एनिवर्सरी के लिए प्रपोज़ किया, तो जवाब में लड़की ने बॉयफ्रेंड को फूलों का गुलदस्ता देकर सरप्राइज़ किया. इस गुलदस्ते में बीएमडब्लू कार की चाबी और घर के पेपर थे.'
लड़की ने ये सरप्राइज़ देकर लड़के को प्रपोज़ करते हुए कहा, 'वो अपनी पूरी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहती है.' इस बात पर लड़के ने हां किया.
इस पूरे प्रपोज़ल का वीडियो भी यूट्यूब पर मौजूद है. आप खुद ही देखिए इस कपल का ये वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं