विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam) के नगर निकाय की प्रमुख अपने बच्चे को जन्म देने के एक महीने बाद ही अपने काम पर वापस लौट आई हैं. इस बारे में शीर्ष अधिकारी का कहना है कि देश इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का सामना कर रहा है और इस वजह से प्रमुख जल्द से जल्द वापस ड्यूटी पर आ गई हैं. 2013 बैच की आईएएस ऑफिसर सृजना गुम्माला, तस्वीर में अपने ऑफिस में अपनी गोद में बच्चे को पकड़े हुए नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
सृजना गुम्माला (Srijana Gummala) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''यह मेरे लिए मेरे काम की पुकार की तरह है. एक इंसान के रूप में प्रशासन की मदद के लिए यह मेरी प्रतिक्रिया है. मुझे लगा कि यह ऐसा वक्त है जब हम सबको एक दूसरे के साथ खड़े होने और एक दूसरे की ताकत बनना चाहिए''.
बता दें, सरकारी नियमों के मुताबिक, महिलाओं को छह महीने के मातृत्व अवकाश दिया जाता है. सृजना गुम्माला के काम पर लौटने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनकी प्रशंसा की और "कर्तव्य की पुकार" में भाग लेने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
कोरोना संकट में अपने कर्तव्य की पुकार पर अपने 1 माह के बच्चे के साथ ग्रेटर विशाखापट्टनम की नगर आयुक्त श्रीमती सृजना गुम्माला वापस ड्यूटी पर लौट आईं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 12, 2020
भाग्यशाली है यह राष्ट्र जहां ऐसे कोरोना योद्धा है। कर्तव्य निष्ठा के इस जीवंत उदाहरण के लिए आपका हृदय से आभार।#NoCoronaPolitics pic.twitter.com/7md7CxKRp2
शेखावत ने आईएएस अधिकारी और उनके बच्चे की फोटो के साथ हिंदी में ट्वीट किया, "देश के लिए इस तरह के कोरोना योद्धाओं का होना सौभाग्य की बात है. कर्तव्य के प्रति इस जीवंत उदाहरण के लिए मेरा हार्दिक आभार."
बीजेपी नेता बीएल संतोष ने ट्वीट किया, "वह अपने 1 महीने के बच्चे के साथ काम पर वापस लौट आईं. संकट के वक्त में उन्होंने ड्यूटी पर वापस आने का फैसला किया. राष्ट्र भाग्यशाली है कि हमारे पास इस तरह के कोरोना योद्धा हैं."
आंध्र प्रदेश में अब तक 427 कोरोनावायरस के मामले हैं. राज्य में सात लोगों की मौत हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं