एक महीने के बच्चे को गोद में लेकर वापस काम पर लौंटी IAS अफसर, देखें Viral Photo

सरकारी नियमों के मुताबिक, महिलाओं को छह महीने के मातृत्व अवकाश दिया जाता है. सृजना गुम्‍माला के काम पर लौटने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनकी प्रशंसा की और "कर्तव्य की पुकार" में भाग लेने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

एक महीने के बच्चे को गोद में लेकर वापस काम पर लौंटी IAS अफसर, देखें Viral Photo

अपने 1 महीने के बच्चे के साथ काम पर लौंटी श्रीजना गुममाला.

विशाखापट्टनम:

विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam) के नगर निकाय की प्रमुख अपने बच्चे को जन्म देने के एक महीने बाद ही अपने काम पर वापस लौट आई हैं. इस बारे में शीर्ष अधिकारी का कहना है कि देश इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का सामना कर रहा है और इस वजह से प्रमुख जल्द से जल्द वापस ड्यूटी पर आ गई हैं. 2013 बैच की आईएएस ऑफिसर सृजना गुम्‍माला, तस्वीर में अपने ऑफिस में अपनी गोद में बच्चे को पकड़े हुए नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

सृजना गुम्‍माला (Srijana Gummala) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''यह मेरे लिए मेरे काम की पुकार की तरह है. एक इंसान के रूप में प्रशासन की मदद के लिए यह मेरी प्रतिक्रिया है. मुझे लगा कि यह ऐसा वक्त है जब हम सबको एक दूसरे के साथ खड़े होने और एक दूसरे की ताकत बनना चाहिए''. 

बता दें, सरकारी नियमों के मुताबिक, महिलाओं को छह महीने के मातृत्व अवकाश दिया जाता है. सृजना गुम्‍माला के काम पर लौटने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनकी प्रशंसा की और "कर्तव्य की पुकार" में भाग लेने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

शेखावत ने आईएएस अधिकारी और उनके बच्चे की फोटो के साथ हिंदी में ट्वीट किया, "देश के लिए इस तरह के कोरोना योद्धाओं का होना सौभाग्य की बात है. कर्तव्य के प्रति इस जीवंत उदाहरण के लिए मेरा हार्दिक आभार."

बीजेपी नेता बीएल संतोष ने ट्वीट किया, "वह अपने 1 महीने के बच्चे के साथ काम पर वापस लौट आईं. संकट के वक्त में उन्होंने ड्यूटी पर वापस आने का फैसला किया. राष्ट्र भाग्यशाली है कि हमारे पास इस तरह के कोरोना योद्धा हैं."

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आंध्र प्रदेश में अब तक 427 कोरोनावायरस के मामले हैं. राज्य में सात लोगों की मौत हो गई है.