Winter Solstice 2020: जानिए, कब है और क्या होता है विंटर सोलस्टाइस ?

Winter Solstice की तरह ही समर सोलस्टाइस भी होता है. बता दें, कि इस दिन रात छोटी और दिन बड़े होते हैं.

Winter Solstice 2020: जानिए, कब है और क्या होता है विंटर सोलस्टाइस ?

Winter Solstice 2020: जानिए, कब है और क्या होता है विंटर सोलस्टाइस ?

खास बातें

  • विंटर सोलस्टाइस का अर्थ है 'साल का सबसे छोटा दिन'
  • हर वर्ष 21 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन Winter Solstice होता है
  • 21 दिसंबर को साल का सबसे ठंडा दिन भी कहा जाता है

Winter Solstice 2020: विंटर सोलस्टाइस का अर्थ है 'साल का सबसे छोटा दिन'. हर वर्ष 21 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन Winter Solstice होता है. खास बात यह भी है कि इस दिन सूरज से धरती काफी दूरी पर होती है, ऐसे में चांद की रोशनी ज्यादा समय तक रहेगी. 21 दिसंबर को साल का सबसे ठंडा दिन भी कहा जाता है. आप शायद इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि कई देशों में इस दिन को पर्व के रूप में भी मनाया जाता है. चीन में इस दिन Dongzhi पर्व मनाया जाता है. इस दिन का उत्सव मनाते हुए लोग राइस बॉल्स का सेवन करते हैं. आयरलैंड में लोग Solstice से कुछ दिनों पहले न्यूग्रेंज यानी 5,000 साल पुराने कब्रिस्तान में एकत्रित होते हैं और फिर मकबरे पर पड़ने वाले सूर्योदय के प्रकाश की प्रतीक्षा करते हैं.

International Migrants Day 2020: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस ? जानें इसके बारे सबकुछ

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि, Winter Solstice एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ है- 'सूरत स्थिर'. वैज्ञानिकों का मानना है, कि धरती अपने एक्सिस पर साढ़े तेईस डिग्री झुकी है. कहा जाता है कि इस दिन सूर्य कैप्रिकॉन सर्कल में पहुंचता है. क्या आप जानते हैं कि इस दिन का धार्मिक महत्व भी है. मान्यता है, कि इसे धनुमास का अंतिम दिन और वास्तवित संक्रांति के नाम से जाना जाता है और तकरीबन 1700 साल पूर्व इसी दिन मकर संक्रांति भी मनाई जाती थी.

5vlm680g

Winter Solstice की तरह ही समर सोलस्टाइस भी होता है. बता दें, कि इस दिन रात छोटी और दिन बड़े होते हैं. आपके जेहन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर Summer Solstice आता कब है. 21 जून के आसपास समर सोलस्टाइस पड़ता है, ऐसा कहा जाता है कि उस दौरान सूर्य का प्रकाश दक्षिणी गोलार्द्ध में कम और उत्तरी गोलार्द्ध पर अधिक पड़ता है. भारत जैसे उत्तरी गोलार्द्ध में बसे देशों में Winter Solstice को दिखाया गया है, जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में समर सोल्सटिस दर्शाया जा रहा है. इस गोलार्द्ध में इस दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है.

यह भी पढ़ें- 

Goa Liberation Day 2020: जानिए, कैसे पुर्तगाली शासन से गोवा को मिली अपनी स्वतंत्रता ?

Minorities Rights Day 2020: कैसे हुई अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की शुरुआत ? जानिए इसका इतिहास

International Migrants Day 2020: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस ? जानें इसके बारे सबकुछ

International Tea Day 2020: जानिए, कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की शुरुआत ?

International Monkey Day 2020: आज है इंटरनेशनल मंकी डे, जानें- क्यों मनाया जाता है ये दिन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com