विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

सर्दी में बच्‍चों के लिए चुने ऐसे कपड़े, ठंड भी ना लगे और दिखे स्‍टाइलिश

सर्दी में बच्‍चों के लिए चुने ऐसे कपड़े, ठंड भी ना लगे और दिखे स्‍टाइलिश
नई दिल्ली: मौसम बदल रहा है और अब सर्दियां दरवाजे पर दस्तक देने लगी हैं। ऐसे में सर्दी के मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उनके कपड़ों के चयन को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए ताकि उन्हें ठंड भी न लगे और वे स्टाइलिश भी दिखें। चमकीले रंग, जैसे लाल और हरे कपड़े विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करते हैं और बच्चों पर जंचते भी हैं। 

फैशन विशेषज्ञ साक्षी अरोड़ा के सुझावों को अपनाकर आप भी अपने बच्चे को ठंड के मौसम में स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

* बच्चों को ज्यादा भारी-भरकम कपड़े न पहनाएं। उनके लिए सर्दियों का मतलब सिर्फ शरीर को गर्म रखना नहीं है। बच्चे को बहुत ज्यादा कपड़े पहना देने से वह खेल के मैदान में ज्यादा उछल-कूद भी नहीं कर पाएगा। अगर बच्चा खुद से सही कपड़ों का चुनाव करता है तो उसे करने दें।

* सर्दियों में आप रंगों के साथ प्रयोग कर सकती हैं। आप अपने बच्चे के लिए पीले, भूरे, लाल, हरे, नारंगी और बेज आदि रंग के कपड़ों का चयन कर सकती हैं।

* बच्चों के लिए मुलायम और नरम कपड़े खरीदें। सूती, ऊनी, फर, नॉयलान के कपड़े आप खरीद सकती हैं। 

* बच्चों के लिए खरीदारी करने के दौरान मोजे, टोपी और दस्ताने जरूर खरीदें। यह आपके बच्चे को ठंड से बचाने के साथ ही गर्म भी रखेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्दी, मौसम, सर्दी के कपड़े, बच्‍चे, Winter, Winter Clothes, Children
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com