बच्चा बोलता है जरूरत से ज्यादा झूठ तो इस तरह छुड़ाएं उसकी आदत, ये 5 Parenting Tips आएंगे आपके काम 

Parenting Tips: ऐसे बहुत से कारण हैं जिनके चलते बच्चा झूठ बोल सकता है. माता-पिता कुछ बातों को ध्यान में रखकर इस स्थिति से निपट सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Why Children Lie: जानिए कैसे हटाएं बच्चे की झूठ बोलने की आदत.

Parenting Tips: बच्चा 3 साल की उम्र से ही झूठ बोलना शुरू कर सकता है और 4 या 6 तक पहुंचते-पंहुचते ज्यादातर बच्चे झूठ बोलना शुरू कर देते हैं. बच्चों के हावभाव और बात करने का तरीका भी ऐसा हो जाता है कि सामने वाले व्यक्ति के लिए समझना मुश्किल होने लगता है कि बच्चा झूठ (Lie) बोल रहा है या सच. बच्चा किसी बात को छुपाने के लिए, डांट से बचने के लिए, कहानी रचने के लिए, कुछ पाने के लिए या किसी और को मुसीबत में डालने के लिए झूठ बोल सकता है. यहां ऐसे कुछ सुझाव दिए गए हैं जिनकी मदद से आप बच्चे की झूठ बोलने की आदत (Habit) दूर कर सकते हैं. 

बालों को कमर से भी लंबा बना देगा यह हेयर मास्क, सिर्फ 3 चीजों से ही बनकर हो जाएगा तैयार 


बच्चों को झूठ बोलने से कैसे रोकें | How To Stop Children From Lying 

रोल मोडल बनना 


बच्चा आपके सफेद या काले झूठ के बीच अंतर करना नहीं जानता. अगर उसे दिखता है कि माता-पिता (Parents) किसी स्थिति से बचने के लिए झूठ बोल रहे हैं तो वह भी ऐसा ही करेगा. इसलिए आपको झूठ छोड़ने की आदत खुदसे छोड़नी शुरू करनी होगी जिसका असर बच्चे पर भी पड़ेगा. 

Advertisement

झूठ पकड़ना 


अगर आप बच्चे को झूठ कहते सुनते हैं या उसका झूठ पकड़ लेते हैं तो उसे इस बात से अवगत कराएं. आप हल्की डांट भी बच्चे को सुना सकते हैं और बता सकते हैं कि झूठ बोलना कितना गलत है. 

Advertisement

कहानियां गढ़ने की आदत 


बच्चों को बचपन में कहानियां गढ़ने की बहुत आदत होती है जिसे माता-पिता झूठ का नाम दे देते हैं. बच्चे को बताएं कि उसकी गढ़ी कहानी अच्छी है जिससे वह बातें बनाने और झूठ बोलने में फर्क करना सीख पाए और अपनी कल्पना को सच की तरह हर किसी को ना बताए बल्कि उसे कहानीमात्र समझे. 

Advertisement

झूठ का परिणाम 


बच्चा अगर झूठ बोलना नहीं छोड़ रहा है तो उसे बताएं कि जब उसे झूठ का परिणाम भी झेलना होगा. आप उससे एक्सट्रा होमवर्क, घर का काम, खेल पर प्रतिबंध और खिलौने ना दिलाने जैसी सजा दे सकते हैं. इससे बच्चे को पता होगा कि झूठ कहने पर उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा. 

Advertisement

समझाने की कोशिश 


आप बच्चे को समझाने की कोशिश करें कि उसके झूठ के कितने बुरे परिणाम (Result) निकल सकते हैं. साथ ही, अपने रवैये को बहुत ज्यादा सख्त ना रखें जब आप बच्चे की कोई गलती पकड़ते हैं. बच्चे के मन में बैठा डर उससे झूठ बुलवा सकता है. इसलिए आपको खुद भी समझदारी दिखानी होगी और बच्चे को भी प्यार से समझाना होगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: AAP का Election Campaign 'रेवड़ी पर चर्चा', महिलाओं से किया बड़ा वादा
Topics mentioned in this article