शाकाहारी या मांसाहारी कौन है ज्यादा प्रोग्रेसिव? रिसर्च में आया सामने वेजीटेरियन लोगों की सोच में क्या है फर्क

Vegetarian Vs Non Vegetarian: क्या आप जानते हैं शाकाहारी लोग मांसाहारी लोगों की तुलना में ज्यादा प्रोग्रेसिव होते हैं या नहीं. जानिए हालिया रिसर्च में इस बारे में क्या कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाकाहारी और मांसाहारी लोगों पर हुई रिसर्च क्या कहती है जानिए यहां.

Difference Between Vegetarian And Non Vegetarian: प्रोग्रेसिव होने को लेकर अक्सर कहा जाता रहा है कि मांसाहारी लोग ही फिटनेस और हेल्थ के बारे में ज्यादा सोचते हैं. लेकिन, मनोविज्ञान के प्रोफेसर जॉन नेजलेक के नेतृत्व में हुई पोलैंड की SWPS यूनिवर्सिटी की रिसर्च में सामने आया कि शाकाहारी लोग मांसाहारी (Non Vegetarian) लोगों से ज्यादा प्रोग्रेसिव हैं. इस रिसर्च में अमेरिका और पोलैंड के 3700 से ज्यादा शाकाहारी और मांसाहारी लोगों का अध्ययन किया गया था. इस रिसर्च में 10 सवाल पूछे गए थे जो दयालुता, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और परंपरा से जुड़े थे. रिसर्च करने से पहले जो सोचा गया था रिसर्च के रिजल्ट्स उससे बेहद अलग आए.

तेजी से हाइट बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए? आयुर्वेदाचार्य ने शेयर किया घरेलू नुस्खा, Height Increase होने में दिख सकता है असर

शाकाहारी और मांसाहारी लोगों की सोच में फर्क

नेजलेक ने कहा कि उन्हें शुरुआत में लगा था कि शाकाहारी लोग प्रकृति और रिशतों को ज्यादा प्राथमिकता देंगे लेकिन रिजल्ट में सामने आया कि शाकाहारी लोग आधुनिक सोच के होने के साथ ही दयालुता और सुरक्षा को कम और ताकत को ज्यादा महत्व देते हैं. रिसर्च में पाया गया कि शाकाहारी और वीगन लोगों के लिए उत्तेजना, उपलब्धि और ताकत ज्यादा जरूरी मूल्य हैं.

शाकाहारी होने के क्या फायदे होते हैं?
  1. शाकाहारी होने पर दिल की सेहत (Heart Health) अच्छी रहती है क्योंकि डाइट में सैचुरेटेड फैट्स कम होते हैं जिससे कॉलेस्ट्रोल भी सामान्य रहता है.
  2. वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है. ज्यादातर लोग हफ्ते में एक दिन फास्ट भी रखते हैं और सिर्फ शाकाहारी चीजें खाते हैं.
  3. ब्लड शुगर कंट्रोल होने में मदद मिलती है. डायबिटीज का रिस्क कम होता है.
  4. गट हेल्थ को अच्छा रखने के लिए शाकाहारी चीजें खाई जा सकती हैं. शाकाहारी डाइट से पाचन को कई फायदे मिलते हैं.
  5. शाकाहारी होने का एक फायदा यह भी है कि शाकाहारी फूड्स को बनाने में इन्हें ज्यादा फ्राई नहीं करना पड़ता, तेल कम लगता है, रोस्ट नहीं करना पड़ता और ये प्रोसेस्ड नहीं होते जिससे सेहत अच्छी रहती है.
शाकाहारी होने के क्या नुकसान हैं?
  1. शाकाहारी होने का एक बड़ा नुकसान यह है कि शाकाहारी लोगों की डाइट (Vegetarian Diet) में प्रोटीन की कमी देखी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्लांट बेस्ड प्रोटीन से कई ज्यादा प्रोटीन मीट से मिलता है.
  2. शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो सकती है. विटामिन बी12 मांसाहारी फूड्स से अच्छीखासी मात्रा में मिल जाता है.
  3. अगर कोई व्यक्ति वीगन है और दूध का सेवन नहीं करता है तो शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है.
  4. कैल्शियम की ही तरह जिंक भी प्लांट बेस्ड चीजों से ज्यादा एनिमल प्रोडक्ट्स से मिलता है.
  5. शाकाहारी लोगों को पोषक तत्वों की जरूरत पूरी करने के लिए सप्लीमेंट्स और दवाइयों पर निर्भर होना पड़ सकता है.

Featured Video Of The Day
Chief Justice Of India Surya Kant EXCLUSIVE: संकल्प, सपना और CJI सूर्यकांत का संघर्ष | NDTV India
Topics mentioned in this article