WhatsApp यूज़र्स के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू हो सकती है पैसों से जुड़ी ये सर्विस

मैसेजिंग ऐप पिछले एक साल से करीब दस लाख उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी भुगतान सेवाओं का परीक्षण कर रही है. भारत में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है.

WhatsApp यूज़र्स के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू हो सकती है पैसों से जुड़ी ये सर्विस

व्हाट्सएप इस साल पूरे देश में भुगतान सेवाओं की करेगी शुरुआत

नई दिल्ली:

व्हाट्सएप (WhatsApp) के वैश्विक मामलों के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा है कि कंपनी इस साल भारत भर में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत कर सकती है. मैसेजिंग ऐप पिछले एक साल से करीब दस लाख उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी भुगतान सेवाओं का परीक्षण कर रही है. भारत में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है.

काथकार्ट ने कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके मंच से रुपये भेजना संदेश भेजने जितना ही आसान हो.

YouTube पर लाइव वीडियो में जिंदा छिपकली और कनखजूरा खा रहा शख्स, तभी हुआ बेहोश और फिर...देखें VIDEO

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अगर उनकी कंपनी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो इससे वित्तीय समावेश को गति देने में मदद मिल सकती है.

व्हाट्सएप देश में भुगतान सेवा की शुरुआत करती है तो उसकी प्रतिस्पर्धा पेटीएम, फोनपे और गुगल पे जैसी कंपनियों से होगी.

फेसबुक पोस्ट ने ली 8 लोगों की जान, दो महिला समेत 30 लोगों पर भीड़ ने किया हमला

फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी अन्य बाजारों में भी अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है.
दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं.

इनपुट - भाषा

VIDEO: व्हाट्सऐप यूजर्स का डेटा खतरे में?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com