विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2022

Weight Loss Tea: जिद्दी चर्बी को पिघला सकती हैं ये 3 तरह की चाय, जान लीजिए बनाकर पीने का तरीका 

Tea For Weight Loss: वजन कम करने में कुछ खास चाय बेहद अच्छा असर दिखाती हैं. जानिए इन्हें बनाकर किस तरह पिया जा सकता है. 

Weight Loss Tea: जिद्दी चर्बी को पिघला सकती हैं ये 3 तरह की चाय, जान लीजिए बनाकर पीने का तरीका 
Weight Loss Tea: पेट कम करती हैं ये 3 तरह की चाय. 

Weight Loss: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने वजन को लेकर बेहद परेशान तो होते हैं लेकिन उसे कम करने के लिए ज्यादा कुछ कर नहीं पाते. इसे समय की कमी कहा जा सकता है, आलस कह सकते हैं या फिर सही डाइट और एक्सरसाइज ना अपनाने से भी वजन कम करने में दिक्कतें आती हैं. ऐसे में कुछ बेहद आसान से तरीकों को अपनाकर वजन कम करने और पेट की चर्बी (Belly Fat) घटाने की कोशिश की जा सकती है. यहां जिस तरीके की बात की जा रही है वो तरीका है घर पर बनाई जा सकने वाली चाय. कुछ चाय (Weight Loss Tea) पीने से पेट की चर्बी और शरीर का वजन पिघलने में मदद मिलती है. 

क्या बालों पर अंडे का पीला भाग लगाने के फायदे जानते हैं आप, इन 4 तरीकों से बनाएं Egg हेयर मास्क 


वजन कम करने के लिए चाय | Weight Loss Tea

दालचीनी की चाय 


दालचीनी रसोई का एक ऐसा मसाला है जिसे सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करने के लिए जाना जाता है. आपको अगर नहीं पता तो बता देते हैं कि इसकी चाय बनाकर भी पी जा सकती है. वजन कम करने के लिए दालचीनी की चाय बनाने के लिए आपको दालचीनी को कुछ देर उबालकर कप में छान लेना है, स्वाद के लिए इसमें शहद मिलाया जा सकता है. वजन कम करने में इसके फायदे के अलावा यह चाय ब्लोटिंग होने पर भी पी जा सकती है.

सौंफ की चाय 


खाने के बाद इसके ठंडक प्रदान करने वाले गुणों के चलते सौंफ को खाया जाता है. यह सौंफ पेट की चर्बी को कम करने में भी असरदार है. इसके सेवन के लिए आपको इसकी चाय बनाकर पीनी होगी. सौंफ की चाय (Fennel Tea) बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबाल लीजिए और उसमें तकरीबन एक चम्मच सौंफ डाल दीजिए. इसके बाद इसे 5 से 7 मिनट पकाने के बाद आंच से उतारकर अलग ढककर रख दीजिए. अब 10 मिनट बाद इसे छानकर पीने के लिए निकाल लीजिए. 

अजवायवन-जीरा चाय 


इस चाय को बनाने के लिए एक चम्मच जीरा और एक चम्मच ही अजवायन ले लीजिए. इसके बाद एक गिलास पानी में इसे या तो 2 घंटे तक या फिर रातभर भिगोकर रखिए. अब अगली सुबह इस पानी को 5 मिनट उबालिए. तैयार है आपकी चाय. इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाई जा सकती हैं. 

आंखों के नीचे दिखने लगे हैं काले घेरे तो ना हों परेशान, बस इस तरह लगा लें चाय में डलने वाली यह एक चीज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com