विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

ये हैं वो डेस्टिनेशन जहां खर्चा होगा कम पर एंटरटेनमेंट होगा फुल-ऑन

ये हैं वो डेस्टिनेशन जहां खर्चा होगा कम पर एंटरटेनमेंट होगा फुल-ऑन
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली तेजी से भागता हुआ शहर है, जहां हर कोई अपने लाइफस्‍टाइल को सुधारने और नई पीढ़ी को हर सुविधा देने के लिए तरह-तरह के संभव प्रयास कर रहा है. ऐसे में इन दिनों आप बहुत थके हुए हैं, होली की थकावट को दूर करना चाहते हैं, तो इस हफ्ते कहीं बाहर निकल जाएं. पर अब समस्‍या ये आती है कि ऐसी कौन-सी जगहें हैं जो आपकी थकान को दूर करने के साथ-साथ आपके बजट में भी हों और दिल्‍ली के नजदीक भी हो, आइए नजर डालते हैं ऐसी ही जगहों पर.

1. आगरा
यदि आप दिल्ली में हैं और इस सप्ताह घूमने की योजना बना रहे हैं तो आप आगरा का रुख कर सकते हैं. शानदार ताजमहल देखने जाएं और इस क्षेत्र के चारों ओर एक शांत रोमांटिक वॉक का आनंद लें.
दिल्ली से दूरी: 231 किमी
गतिविधि की लागत: 20 रुपए प्रति सदस्‍य
रहने का खर्च: 400 - 800 रुपए
परिवहन: 500 - 800 रुपए
 
agra

2. ऋषिकेश
आप धुंध से थक गए हैं? आपके पैर फट गए हैं? तो ऋषिकेश से बेहतर जगह आपके लिए कोई हो ही नहीं सकती. आपकी बोरिंग लाइफ को यहां काफी रफ्तार मिल सकती है. भारत की इस एडवेंचर राजधानी में आपके मनोरंजन की कई गतिविधियां जैसे वॉटर राफ्टिंग, कयाकिंग, क्लिफ जंपिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, प्रोजेक्ट वॉक और फ़ोटोग्राफ़ी मौजूद हैं.
दिल्ली से दूरी: 292 किमी
गतिविधि की लागत: 750-1,000 (राफ्टिंग) रुपए
रहने का खर्च: 200-800 रुपए
परिवहन: 900-1,300 रुपए
 
river rafting

3. भरतपुर पक्षी अभयारण्य
आप पशु-पक्षियों को देखना और उनके साथ टाइम स्‍पेंड करना पसंद करते हैं तो भरतपुर पक्षी अभयारण्य का रुख किया जा सकता है. राजस्‍थान में बसी ये जगह आपको न केवल शांति देगी बल्कि आपकी थकान को छूमंतर कर देगी.
दिल्ली से दूरी: 197 किमी
गतिविधि की लागत: 50 रुपए
रहने का खर्च: 700-1,000 रुपए
परिवहन: 1,000-1,400 रुपए
 
bharatpur bird sanctuary

4. कॉर्बेट नेशनल पार्क जिम
यदि आप और आपके दोस्तों की टोली एक रोमांचक विकेंड की तलाश कर रही है तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की ओर निकल पड़ें. यहां पर वाइल्‍डलाइफ जीप सफारी का मजा आपके रोमांच को दोगुना कर देगा.
दिल्ली से दूरी: लगभग 235 किमी
गतिविधि की लागत: लगभग 600 रुपए
रहने का खर्च: 250-500रुपए 
परिवहन: 800 रुपए
 
corbett national park jim

5. मसूरी
मसूरी एक सुरम्य कोने में छिपा हुआ है. प्रकृति की सुंदरता को अगर आप करीब से देखना चाहते हैं तो यहां से बेहतर जगह कोई हो ही नहीं सकती.
दिल्ली से दूरी: 270 किमी
गतिविधि की लागत: 100-300 रुपए
रहने का खर्च: 800-1,000 रुपए
परिवहन: 1,400-1,800 रुपए
 
mussoorie

6. अल्मोड़ा
आपके पास टेंट हाऊस है तो बस पैक कीजिए अपने बैग और निकल पड़लिए अल्‍मोड़ा की ओर. रानीखेत के आनंदमय क्षेत्र में कैम्‍प लगाकर रहना किसी जन्‍नत से कम नहीं है.  
दिल्ली से दूरी: 360 किमी
गतिविधि की लागत: लगभग 700-1,000 रुपए
रहने का खर्च: कैम्‍प
परिवहन: 500-800 रुपए
 
almora

7.देहरादून
आपके पास सिर्फ 2 दिन है और आपका बजट भी कम है तो देहरादून से बेहतर जगह आपके लिए कोई हो ही नहीं सकती. याद रहे यहां पर रॉबर्स केव को देखना न भूलें.
दिल्ली से दूरी: 237 किमी
गतिविधि की लागत: लागू नहीं
रहने का खर्च: 700-1,200 रुपए
परिवहन: 600-1,500 रुपए
 
explore robbers cave in dehradun

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com