वॉशिंग मशीन को अगर इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो लंबे समय तक नहीं होगी खराब, जानिए देखरेख के टिप्स 

Washing Machine Maintenance: मशीनों को भी सही मेंटेनेंस या कहें देखरेख की जरूरत होती है. आप भी अपनी वॉशिंग मशीन की जिंदगी कुछ टिप्स को ध्यान में रखकर बढ़ा सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Washing Machine Tips: इस तरह लंबे समय तक चकाचक चलेगी वॉशिंग मशीन. 

Cleaning Tips: वॉशिंग मशीन हमारी जिंदगी को कई गुना तक आसान बना देती है. यह वॉशिंग मशीन ही है जो बिना थके दर्जन या सैंकड़ों कपड़ों को भी एक सा ही धोती है. लेकिन, मशीन को भी समय-समय पर देखरेख की जरूरत होती है. सही तरह से सफाई, अच्छे डिटर्जेंट का इस्तेमाल और प्रोपर मेंटेनेंस (Maintenance) से मशीन की उम्र बढ़ाई जा सकती है और बिना खराब हुए लंबे वक्त तक मशीन नए जैसा ही काम करती है. यहां मशीन की साफ-सफाई और देखरेख से जुड़े कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपके बेहद काम आएंगे. 

खटमल भगाने में बेहद असरदार हैं ये 5 घरेलू उपाय, ज्यादा नुकसान हो उससे पहले ही आजमा लीजिए ट्रिक्स

वॉशिंग मशीन की देखरेख के टिप्स |  Washing Machine Maintenance Tips

कपड़े ना ठूंसना 


इस बात का ध्यान रखें कि आप मशीन में उसकी क्षमता के अनुसार ही कपड़े डालें. मशीन की क्षमता से ज्यादा कपड़े ठूंसने पर मशीन ठीक तरह से कपड़ों की सफाई नहीं कर पाती और कभी-कभी बुरी तरह शेक भी करने लगती है. इस ओवरलोड से वॉशिंग मशीन (Washing Machine) के अंदरूनी हिस्से खराब हो सकते हैं. 

सही डिटर्जेंट डालना 


मशीन के बाहरी और अंदरूनी दोनों हिस्सों को डिटर्जेंट प्रभावित करता है. इस चलते डिटर्जेंट बहुत ज्यादा हार्श या कहें कड़ा नहीं होना चाहिए. साथ ही, डिटर्जेंट (Detergent) की मात्रा पर भी ध्यान दें, बहुत ज्यादा डिटर्जेंट कपड़ो को फाड़ने वाला साबित हो सकता है और बहुत कम डिटर्जेंट से कपड़े गंदे ही रह जाते हैं. 

लिंट फिंल्टर की सफाई 


हर दूसरे-तीसरे दिन वॉशिंग मशीन के लिंट फिल्टर की सफाई करते रहें. यह वह फिल्टर है जिसमें कपड़ों के रेशे जाकर जमा होते हैं. इसकी सफाई ना करने पर मशीन कपड़ों को ठीक तरह से साफ नहीं कर पाएगी और कपड़ों पर गंदगी और रेशे चिपके हुए ही नजर आने लगेंगे.

साफ-सफाई 


मशीन की सफाई उतनी ही ठीक तरह से करनी चाहिए जिस तरह आप अपने कपड़ों (Clothes) की सफाई करते हैं. मशीन की सफाई के लिए विनेगर या बेकिंग सोडा (Baking Soda) जैसी चीजों के इस्तेमाल से बेहतर लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें. हो सके तो वॉशिंग मशीन की नियमित सफाई करें जिससे इसपर दाग -धब्बे ना जमें और आपको सफाई के लिए हार्श प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करना पड़े. हालांकि, मशीन के बाहरी हिस्से की सफाई में बेकिंग सोडा और वाइट विनेगर को पानी में मिलाकर घोल तैयार करके इस्तेमाल किया जा सकता है. 
 

Featured Video Of The Day
Adani के जबरा फैन्स ने दिखाया प्यार, शेयरों में आई बहार | Adani Group | Share Market | Stocks
Topics mentioned in this article