विज्ञापन

जलती-चुभती गर्मी से राहत चाहते हैं तो इन तरीकों से बढ़ाएं AC की कूलिंग, बगैर खर्च बढ़ाए मिलेगी ठंडक

तेज गर्मी से लोग परेशान हैं. न दिन में चैन है और न रात में नींद. तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है और ऐसे में एसी और कूलर भी काम नहीं कर रहे हैं. कुछ सिंपल उपायों से एसी की कूलिंग बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

जलती-चुभती गर्मी से राहत चाहते हैं तो इन तरीकों से बढ़ाएं AC की कूलिंग, बगैर खर्च बढ़ाए मिलेगी ठंडक
AC Cooling : कैसे बढ़ाएं एसी कूलिंग.

AC Cooling: जून का महीना चल रहा है और गर्मी का मौसम (Summar) अपने चरम पर है. आसमान से आग बरस रही है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज गर्मी से लोग परेशान हैं. न दिन में चैन है और न रात में नींद.  तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है और ऐसे में एसी और कूलर भी काम नहीं कर रहे हैं. कुछ सिंपल उपायों से एसी की कूलिंग ( Ac cooling ) बढ़ाने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं कैसे एसी की कूलिंग को आसानी से बढ़ाया जा (simple tricks for increase Ac cooling) सकता है…

किस उम्र के बाद बच्चे पी सकते हैं चाय-कॉफी, जानिए एक उम्र तक बच्चों के लिए इनका सेवन क्यों है नुकसानदायक

एसी की कूलिंग बढ़ाने के उपाय (simple tricks for increase Ac cooling)

एसी फिल्टर की सफाई

समय समय पर एसी के फिल्टर की सफाई करते रहने से एसी की कूलिंग क्षमता बनी रहती है. ऐसा नहीं करने से एसी की कूलिंग पर असर पड़ने लगता है. इसे आप अपने आप भी कर सकते हैं और इसके लिए ण्क्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है.

Latest and Breaking News on NDTV

आऊटडोर को ढंक कर रखें

एसी के इनडोर यूनिट के साथ साथ उसके आऊटडोर यूनिट का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. आऊटडोर यूनिट को हमेशा ढंककर रखना चाहिए. इस उपाय से एसी की कूलिंग अच्छी खासी बढ़ जाती है.

कमरें को अच्छी तरह बंद करें

एसी वाले कमरे में एसी की कूलिंग को बेहतर रखने के लिए कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियों का बंद रखना जरूरी है.  किसी भी दरवाजे या खिड़की से गर्म हवा अंदर आने पर तापमान को कम रखना मुश्किल होता है और एसी की कूलिंग ठीक से काम नहीं कर पाती है.

खिड़कियों पर लगाएं गहरे रंग के परदे

गर्मी के मौसम में कमरें की खिड़कियों पर गहरे रंग के परदे लगाएं. इससे कमरे में तापमान को कम रखने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही जरूरत नहीं होने पर लाइट को बंद कर दें या कम प्रकाश वाली लाइटें जलाएं. इन उपायों को अपनाकर भीषण गर्मी से राहत पाने में मिलेगी मदद.

Yoga Day 2024: योग गुरू से जानिए कमर का दर्द दूर करने के लिए योगासन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com