
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर ही कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी कोई फोटो लोगों के दिल को छू जाती है तो कभी कोई वीडियो लोगों को पसंद आ जाता है और वायरल हो जाता है. इसी तरह वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर भी अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इसी बीच हाल ही में एक लड़की का डांस वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को अंजली अरोड़ा नाम की यूजर ने टिकटॉक पर शेयर किया है. वीडियो में अंजली बेहत ही क्यूट एक्सप्रेशन्स के साथ बॉलीवुड के मशहूर गाने ''मुझे साजन के घर जाना है'' पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो की शुरुआत में वह ब्लैक और यैलो आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने बाल बांध रखे हैं लेकिन इसके तुरंत बाद ही वह मजेंटा कलर के सूट में डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. वहीं लगभग 5 करोड़ लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वहीं 25 हजार से अधिक लोगों ने अंजली के इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. कमेंट करते हुए लोगों ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स दिए हैं.
गौरतलब है कि ''मुझे साजन के घर जाना है'' 2001 में रिलीज हुई फिल्म ''लज्जा'' का गाना है. इस फिल्म में मनीषा कोइराला, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अजय देवगन जैसे कलाकारों ने काम किया था. वहीं इस गाने को अल्का यागनिक, सोनु निगम और ऋचा शर्मा ने गाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं