अंडे और चिकन से ज्यादा प्रोटीन होता है इन शाकाहारी चीजों में, खानपान में कर सकते हैं शामिल

Protein Rich Vegetarian Foods: प्रोटीन से भरपूर होते हैं कुछ शाकाहारी फूड्स. इन्हें खाने पर सेहत भी रहती है अच्छी और घटता है वजन. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vegetarian Protein Sources: कुछ चीजों से शरीर को मिलता है भरपूर प्रोटीन. 

Healthy Foods: खानपान में अक्सर ही ऐसी चीजों को शामिल किया जाता है जो सेहत को दुरुस्त रखती हैं. खाने की ये चीजें पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. पोषक तत्वों का सेहत बनाए रखने में बड़ा रोल होता है. इन्हीं में प्रोटीन भी शामिल है. प्रोटीन के सेवन से शरीर सुडौल रहता है, इससे मसल्स लीन होती हैं और वजन घटाने (Weight Loss) में भी मदद मिलती हैं. प्रोटीन के ये शाकाहारी स्त्रोत अंडे (Eggs) और चिकन के बराबर या उससे ज्यादा प्रोटीन वाले होते हैं. जानिए कौन-कौनसी हैं ये शाकाहारी चीजें जिन्हें आप भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. 

नाक पर निकले ब्लैकहेड्स को दूर करता है घर पर बना यह स्क्रब, कुछ दिनों में ही त्वचा से हट जाते हैं ये काले दाने

प्रोटीन के शाकाहारी स्त्रोत | Vegetarian Sources Of Protein 

सोयाबीन 

सोयाबीन और सोया के अन्य प्रोडक्ट्स में भरपूर प्रोटीन होता है. इन्हें डाइट में शामिल करने पर शरीर को प्रोटीन के साथ-साथ कैल्शियम की भी अच्छी मात्रा मिल जाती है. सोयाबीन, सोया मिल्क और टोफू को खाया जा सकता है. 

Advertisement

दाग-धब्बों को हल्का कर देता है आलू का रस, जानिए Potato Juice त्वचा पर लगाने के फायदे और तरीकों के बारे में 

Advertisement
सूखे मेवे 

स्नैक्स, स्मूदी या सलाद में डालकर सूखे मेवे (Dry Fruits) खाए जा सकते हैं. इनमें प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर की भी अच्छी मात्रा होती है. सूखे मेवों में अनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं. लेकिन, सूखे मेवे में हाई कैलोरी होती है इसीलिए इन्हें सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए. 

Advertisement
दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स 

दूध, दही और चीज प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत होते हैं. इनमें कैल्शिम तो पाया ही जाता है, साथ ही शरीर को अच्छीखासी मात्रा में प्रोटीन और अनसैचुरेटेड फैट्स भी मिल जाते हैं. 

Advertisement
चिया सीड्स 

चिया सीड्स को ज्यादातर फाइबर के लिए खाया जाता है, लेकिन इन बीजों में प्रोटीन भी कुछ कम नहीं होता है. चिया सीड्स (Chia Seeds) में कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन के साथ ही ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की भी अच्छी मात्रा होती है. चिया सीड्स में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर रखते हैं. 

दालें 

हरी, संतरी और काली कई दालें हैं जिनमें प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है. प्रोटीन के अलावा दालों से फाइबर, फोलेट, मैंग्नीज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. इनके सेवन से शरीर को प्रोटीन मिलता और दालें सेहत को अच्छा भी रखती हैं. इन्हें रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा बनाना भी आसान होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Budget 2025: PM Modi से लेकर मंत्री और सांसद तक, क्यों कर रहे वित्त मंत्री Nirmala Ji को प्रणाम?
Topics mentioned in this article