
Vaginal discharge remedy : महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज लाइफस्टाइल से जुड़ी परेशानी है. इसे ल्यूकोरिया (leucorrhoea) भी कहते हैं. अगर आप इसपर ध्यान न दें तो यह आपकी सेहत के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिससे आप वजाइनल डिस्चार्ज की परेशानी से निजात पा सकती हैं. महिलाओं की सेहत से जुड़ी यह परेशानी सेमल का पेड़ हल कर सकता है. इसके फल, फूल,छाल और जड़ में पाए जाने वाले औषधि गुण महिलाओं की वजाइनल हेल्थ से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक हो सकते हैं.
चुकंदर में यह 1 चीज मिलाकर लगाएं, झाइ की परेशानी होगी दूर
सेमल का पेड़ वजाइनल डिस्चार्ज कैसे करता है कम
- इस पेड़ में माइक्रोबियल गुण होता है, जो फंगस को रोकने में सहायक होता है. आप सेमल के फल और फूल का सेवन करते हैं, तो इससे आपको काफी हद तक इस बीमारी में राहत मिल सकती है.
- आप सेमल के ताजे फल में देसी घी और सेंधा नमक मिलाकर खाते हैं, तो फिर आपको वजाइनल डिस्चार्ज में आराम मिल सकता है. सेमल के फूल का सेवन कमजोरी दूर करने में मदद कर सकता है.
- साथ ही यह थकावट को भी दूर करता है. इन सब घरेलू उपायों को अपनाने के साथ आप उचित इलाज के लिए डॉक्टर से भी संपर्क करें.
वजाइनल डिस्चार्ज ठीक करने के लिए फूड - Foods to cure vaginal discharge
- ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो वजाइनल स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
- बेरीज जैसे कि ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और रास्पबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो वजाइनल स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.
- लहसुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो वजाइनल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.
- नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो वजाइन की हेल्थ को बेहतर बनाते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं