विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2020

टीवी एक्टर राजेश करीर के पास नहीं थे पैसे तो मदद के लिए आगे आई ''बेगुसरया'' को-स्टार शिवांगी जोशी, अब कहा- 'Thank You'

राजेश करीर ने कुछ वक्त पहले आर्थिक मदद मांगी थी और उस वक्त शिवांगी जोशी उनकी मदद के लिए आगे आई थीं. 

टीवी एक्टर राजेश करीर के पास नहीं थे पैसे तो मदद के लिए आगे आई ''बेगुसरया'' को-स्टार शिवांगी जोशी, अब कहा- 'Thank You'
फेसबुक पर वीडियो शेयर कर एक्टर ने मांगी थी मदद.
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर राजेश करीर (Rajesh Kareer) ने एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के साथ टीवी सीरियल ''बेगुसराय'' में काम किया था. हाल ही में उन्होंने स्पोटबोय को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी को-स्टार शिवांगी जोशी का शुक्रियाअदा किया है. दरअसल, राजेश करीर ने कुछ वक्त पहले आर्थिक मदद मांगी थी और उस वक्त शिवांगी जोशी उनकी मदद के लिए आगे आई थीं. 

इसके बाद हाल ही में दिए अपने इस इंटरव्यू में राजेश करीर ने बताया कि शिवांगी जोशी ने उनके अकाउंट में 10,000 रुपये ट्रांसफर कर उनकी मदद की थी. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''सीरियल के सेट पर हम कभी एक दूसरे से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे लेकिन फिर भी मुश्किल वक्त में उन्होंने मेरी बहुत मदद की और इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.''

राजेश करीर ने 31 मई को अपने फेसबुक अंकाउट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बैंक डिटेल्स शेयर की थी. उन्होंने कहा, ''केवल शिवांगी ही नहीं बल्कि बहुत से दूसरे एक्टर्स ने भी मुझे कॉन्टेक्ट किया और मेरे अकाउंट में पैसे जमा कराए''. 

कोरोनावायरस के बाद शूटिंग का काम बंद हो जाने के कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा और इस वजह से उन्होंने फेसबुद पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से पंजाब में अपने घर वापस जाने के लिए मदद मांगी थी. वीडियो में उन्होंने कहा था, ''बात ये है कि शर्म करूंगा तो ये जिंदगी बहुत महंगी पड़ने वाली है. बस इतनी ही गुजारिश करना चाहता हूं कि आप लोगों से मुझे मदद की बहुत जरूर है. हालात बहुत नाजुक बने हुए हैं हमारे''. 

उन्होंने कहा, ''मुझे काम मिले या ना मिले, कुछ पता नहीं है. लाइफ एक दम ब्लॉक हो गई है. कुछ समझ नहीं आ रहा है. जीना चाहता हूं''. वहीं अपनी फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''कृपया मेरी मदद करें''. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंवला को इन 5 तरीकों से लगाकर देख लीजिए बालों पर, महंगे प्रोडक्ट्स से भी बेहतर दिखेगा असर 
टीवी एक्टर राजेश करीर के पास नहीं थे पैसे तो मदद के लिए आगे आई ''बेगुसरया'' को-स्टार शिवांगी जोशी, अब कहा- 'Thank You'
बिना फ्रिज एलोवेरा जेल को लंबे समय तक करना है स्टोर, तो फॉलो करें ये 4 Easy Steps
Next Article
बिना फ्रिज एलोवेरा जेल को लंबे समय तक करना है स्टोर, तो फॉलो करें ये 4 Easy Steps
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com