बदलते मौसम में लग गया है जुकाम तो बनाकर पी लीजिए यह हर्बल टी, बंद हो जाएगा लगातार नाक बहना 

Herbal Tea For Cold: जुकाम लगने पर सिर का दर्द शुरू होने में भी देर नहीं लगती. परेशानी बढ़े उससे पहले ही बनाकर पी लीजिए यह हर्बल टी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cold Home Remedies: इस तरह मिलेगा जुकाम से छुटकारा. 

Herbal Tea: जैसे-जैसे हवाएं सर्द होती जा रही हैं वैसे-वैसे ही सर्दियों में होने वाले रोग लगने भी शुरू हो गए हैं. सर्दियों की शुरूआत में खांसी-जुकाम लगना बेहद आम है लेकिन समय रहते इसके घरेलू उपाय ना ढूंढे जाएं तो तबीयत बिगड़ने में भी देर नहीं लगती. यहां ऐसी कुछ हर्बल टी बनाने के तरीके बताए गए हैं जिन्हें पीने पर जुकाम से तो छुटकारा मिलता ही है, साथ ही गले की खराश (Sore Throat) दूर होने में भी मदद मिलती है. तो देर किस बात की, जाइए और पीजिए जुकाम (Cold) और नाक बहने की दिक्कत दूर करने के लिए हर्बल टी.

बालों और स्किन के लिए घर पर बनाइए डिटॉक्स वॉटर, पीने पर अंदरूनी रूप से बढ़ती है सुंदरता 


जुकाम के लिए हर्बल टी | Herbal Tea For Cold 

अदरक हर्बल टी 


जब बात चाय की आए और अदरक का जिक्र ना हो भला कैसे हो सकता है. अदरक की हर्बल टी (Ginger Herbal Tea) बनाना आसान है. इसमें दूध का इस्तेमाल नहीं किया जाता. इस हर्बल टी को बनाने के लिए एक गिलास पानी को बर्तन में उबालने के लिए रखें और उसमें एक अदरक का टुकड़ा लेकर छोटा-छोटा काटकर डालें. इस अदरक को पकाएं और इस तैयार पानी को छानकर पिएं. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जुकाम को छूमंतर करने में कारगर हैं. इस चाय में स्वाद के लिए थोड़ा शहद डाला जा सकता है. 

शहद हर्बल टी 


जुकाम में शहद को यूं तो अदरक के साथ लगाकर खाने पर अच्छा असर दिखता है, लेकिन इसकी हर्बल टी बनाकर भी पी जा सकती है. शहद की हर्बल टी (Honey Herbal Tea) बनाने के लिए एक कप गर्म पानी लेकर उसमें आधा चम्मच शहद मिला लें. यह हर्बल टी जुकाम के साथ ही बंद गले को ठीक करने में भी फायदेमंद है. 

Advertisement

ग्रीन टी 


ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. इस चाय का असर ना सिर्फ जुकाम पर बल्कि इम्यूनिटी पर भी देखने को मिलता है. 5 मिनट इस ग्रीन टी को पकाएं और फिर गर्म-गर्म पिएं. स्वाद के लिए और इसका प्रभाव बढ़ाने के लिए भी इसमें शहद की कुछ बूंदे मिलाई जा सकती हैं. 

Advertisement

तुलसी हर्बल टी 


बर्तन में पानी उबालने के लिए चढ़ाएं और उसमें तुलसी के पत्ते डाल दें. इस चाय (Tulsi Tea) में हल्की चायपत्ती और चीनी भी मिलाई जा सकती है. इसे गर्म-गर्म चुस्की लेकर पिएं. आपको जुकाम से राहत महसूस होने लगेगी. 

Advertisement

लेमन हर्बल टी 


नींबू में विटामिन सी की अच्छी मात्रा पायी जाती है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के साथ ही जुकाम में भी राहत देती है. इस हर्बल टी को बनाने के लिए एक कप गर्म पानी में नींबू और शहद की कुछ बूंदे डालें और पिएं. यह चाय गले दर्द को भी ठीक करती है.

Advertisement

कब्ज और डायबिटीज जैसी दिक्कतों को दूर करते हैं ये खास बीज, जानिए इन्हें डाइट में कैसे करें शामिल 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मलाइका अरोड़ा योगा क्‍लास के बाहर हुईं स्‍पॉट, हाथ हिलाकर किया पैपराजी का अभिवादन

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article