विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2022

Belly Fat को गायब कर देंगे ये योगासन, इन्हें करना है बेहद आसान और कुछ दिनों में ही दिखने लगता है असर 

Yoga For Belly Fat: अगर आप भी लटकते पेट से परेशान हो चुके हैं तो शुरू कर दीजिये रोजाना इन योगासन को करना. इनसे पेट ही पतला नहीं होगा बल्कि सेहत भी अच्छी होने लगेगी. 

Belly Fat को गायब कर देंगे ये योगासन, इन्हें करना है बेहद आसान और कुछ दिनों में ही दिखने लगता है असर 
Belly Fat Loss Yoga: इन योगासन को करने पर कम होगी पेट की चर्बी. 

Yoga For Belly Fat: ऐसे कई लोग हैं जो पेट की चर्बी या कहें बेली फैट से अक्सर परेशान रहते हैं. बेली फैट को कम करने के लिए लोग अपनी खानपान (Diet) की आदतों में भी बदलाव करने लगते हैं लेकिन असर से नदारद रह जाते हैं. ऐसे में कुछ योगासन (Yoga Poses) हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं. इन योगासन को करना आसान तो बहुत है बस आपको इन्हें निरंतर और नियमित तौर पर करने की आदत डालनी जरूरी है. आप इन योगासन (Yogasana) को रोजाना करने लगेंगे तो आपका पेट पतला भी होगा और आपकी सेहत पर भी इनका अच्छा असर दिखने लगेगा. 

Diabetes में इन दालों को खाना होता है फायदेमंद, ब्लड शुगर होता है कम और सेहत भी रहती है अच्छी


पेट की चर्बी कम करने वाले योगासन | Yoga Poses For Belly Fat

पश्चिमोत्तासन 


इस आसान को करने पर आपका पेट पतला होगा, पीठ पर अच्छा असर होगा, क़मर और जांघें (Thighs) भी पतली होने में मदद मिलेगी. इसे करने के लिए जमीन पर पैरों को सामने की तरफ फैलाकर बैठ जाएं. अब गहरी सांस लें और झुकते हुए अपने हाथों को पैरों के पंजों तक लेकर आएं. अपने पंजों को छूने की कोशिश करें और कुछ देर इस आसन को होल्ड करके रहें और फिर सीधे हो जाएं. 

उत्तनपदासन 


उत्तनपदासन करने के लिए जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं. इसके बाद अपने हाथों को शरीर के दोनों तरफ रखें और पैरों को ऊपर की तरफ 90 डिग्री के कोण पर उठाएं. 15 से 30 सेकंड के लिए इसे पोज को होल्ड करें और सामान्य रूप से सांस लेते रहें. इसके बाद कोशिश करें कि आप 60 सेकंड तक इस पोज को होल्ड कर पाएं. इस आसन से पेट के पास जमी हुई चर्बी (Belly Fat) पिघलने लगती है. 

मार्जरीआसन 


इस आसन को कैट काऊ पोज (Cat Cow Pose) भी कहते हैं. इससे फैट कम होता है और आपके पूरे शरीर का वजन कम होने लगता है. इसे करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल बैठें. अब अपने हाथों को सामने की तरफ रखें और शरीर को उठाएं. ऐसा करना पर आपका शरीर किसी गाय की तरह का दिखेगा यानी आपको गाय की मुद्रा में आना है. इसके बाद अपनी पीठ को ऊपर की तरफ उठाकर पोज को होल्ड करें और फिर पीठ झुकाकर भी आपको इसी तरह से पोज को होल्ड करना होगा. 

भुजंगासन 


भुजंगासन को कोबरा पोज (Cobra Pose) के नाम से भी जाना जाता है. इस आसन से पीठ की मसल्स पर भी असर पड़ता है और पेट की चर्बी भी कम होती है. इसे करने के लिए अपने पेट के बल लेट जाएं. अब अपने हाथों को सामने की तरफ रखें और हाथों के बल अपने आगे के आधे शरीर को उठाएं और पीछे की तरफ झुकाएं. कुछ देर पोज को होल्ड करें और फिर छोड़ दें.

मुंह की बदबू से हो चुके हैं परेशान तो घर पर तैयार करें यह माउथवॉश, Bad Breath  हो जाएगी दूर

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com