Tips To Avoid Airport Rush: घूमना फिरना हो या बिजनेस मीटिंग. दूसरे राज्य या देश में जाना हो या कहीं और. आजकल लोग जमकर प्लाइट्स की यात्रा कर रहे हैं और इसी के चलते एयरपोर्ट पर कई बार भीड़ बहुत बढ़ जाती है, जिसके चलते एयरपोर्ट पर लोगों को चैक इन और चैक आउट की लाइन में ही घंटों बीत जाते हैं. पीक सीजन में तो एयरपोर्ट्स पर और ज्यादा बुरा हाल हो जाता है. खासकर दिल्ली एयरपोर्ट जैसे एयरपोर्ट तो काफी ज्यादा भीड़ भरे हो जाते हैं. इसलिए हर हवाई यात्री को कुछ ऐसे टिप्स जान लेने चाहिए ताकि बिना समय बेकार किए जल्द से जल्द काम हो जाए और चैक इन या चैक आउट तसल्ली से हो सके.
लगेज के झंझट से कैसे बचें
अगर आपके पास लगेज है तो लाइन में लगना ही होगा. लेकिन अगर आपके पास लगेज नहीं है तो ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए ही आप लगेज क्लीयर करवा सकते हैं, इसे वेब चैक इन कहते हैं, इसके जरिए आप लगेज की लाइन में लगे बिना ही सीधा सिक्योरिटी गेट पर पहुंच जाएंगे.
पीक आवर्स को करें अवॉइड
अक्सर फ्लाइट्स के लिए पीक ऑवर्स काफी झंझट भरे हो जाते हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी भीड़ हो जाती है जिससे काफी वक्त जाया होता है. इसलिए कोशिश करें कि अगर आपका जाना तय है तो पीक ऑवर्स में फ्लाइट बुक ना करवाएं. आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह पांच बजे से नौ बजे तक का समय पीक ऑवर की श्रेणी में आता है. अगर संभव है तो इस समय फ्लाइट बुक ना करें.
ऐन टाइम पर पहुंचने की आदत बदल लें
हम लोगों की खासियत है कि कहीं भी ऐन टाइम पर या लेट ही पहुंचते हैं. लेकिन एयरपोर्ट पर भीड़ से बचना है तो आपको अपनी आदत बदल लेनी होगी. आपको अपनी फ्लाइट से ठीक तीन या साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाना चाहिए. दरअसल चैक इन और अन्य सुरक्षा जांच में काफी समय लगता है.
वेटिंग टाइम को यहां करें इन्जॉय
फ्लाइट छूटने में वक्त है तो मेन कॉरिडोर में भीड़ लगाने से अच्छा है कि आप अपना समय एयरपोर्ट की अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने में लगाएं. जैसे आप एयरपोर्ट पर शॉपिंग कर सकते हैं. वहां स्पॉ का फायदा उठा सकते हैं. आपके साथ सीनियर सिटिजन ट्रेवल करने जा रहे हैं तो उनको एयरपोर्ट लॉउज में रेस्ट करने के लिए बिठाएं. यहां फ्री वाई फाई भी लगा है जिसका फायदा उठाकर कुछ वक्त के लिए कोई अच्छी सीरीज भी देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं