विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

घर में चारों तरफ है मक्खियों का डेरा, तो अपनाइए ये देसी नुस्खा, घर से एकदम भाग जाएगी Makkhi

How to get rid of house flies : मक्खियां को भगाने के लिए तरह-तरह के स्प्रे बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन आप नेचुरल चीजों से मक्खियों को घर से आउट करना चाहते हैं तो हम यहां कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies To Get Rid Of Flies) बता रहे हैं.

घर में चारों तरफ है मक्खियों का डेरा, तो अपनाइए ये देसी नुस्खा, घर से एकदम भाग जाएगी Makkhi
Makkhi bhagane ke gharelu upaay : इन उपायों से मक्खी घर से जाएगी भाग.

Makkhi kaise bhagayein : गर्मियां आते ही घरों में मच्छर के साथ ही मक्खियां (Flies) का डेरा लगने लगता है. खाने-पीने की चीजों पर मक्खियां आकर जमावड़ा लगा देती हैं. कहीं भी कुछ गिर जाए तो वहां मक्खियां घेर लेती हैं. ये मक्खियां बाहर की गंदगी घर में लाती हैं और घर में बैक्टीरिया भी लेकर आती हैं. मक्खियों की वजह से तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं, जिनमें टाइफाइड, पेचिस, हैजा, तपेदिक आदि शामिल हैं. मक्खियां को भगाने के लिए तरह-तरह के स्प्रे बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन आप नेचुरल चीजों से मक्खियों को घर से आउट करना चाहते हैं तो हम यहां कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies To Get Rid Of Flies) बता रहे हैं.

ब्रेस्ट साइज बढ़ाएगा यह तेल, बस इस तरह करनी होगी मसाज, जान लें लगाने का तरीका
sssld78g
40 की हो गई हैं और चेहरे पर झुर्रियों का डेरा है तो घर पर बनाकर लगाएं गुलाब का तेल, एकदम साफ हो जाएगा फेस

मक्खी कैसे भगाएा | how to get rid of house flies 

नमक का घोल


नमक और पानी मक्खियों को भगाने में कारगर साबित हो सकता हैं. स्प्रे वाली एक बोतल लें और उसमें तीन-चार चम्मच नमक मिला लें. इसके बाद जिस जगह पर मक्खियां आ रही हैं, वहां इस पानी का स्प्रे कर दें. 

sjkte5q

तुलसी और पुदीना का पानी


तुलसी के पत्तियों और पुदीना के पत्तों को बराबर-बराबर लेकर उन्हें पीस लें और पेस्ट बना लें. अब इन्हें पानी में डालकर घोल लें. इस पानी को जहां मक्खियां लग रही हों वहां स्प्रे कर दें. पुदीना और तुलसी के पत्तों में कीटनाशक गुण होते हैं, जो मक्खियों को भगाने में मददगार होते हैं. 

लौंग का उपाय


आप लौंग का इस्तेमाल करके भी मक्खियों को भगा सकते हैं. इसके लिए किसी भी खट्टे फल को चुनें. आप नींबू या मौसंबी या फिर सेब जैसे खट्टे फल लें और उसमें 8-10 लौंग खोंस दें. इसे आप ऐसी जगह पर रखें जहां से आपको मक्खियों को भगाना है. लौंग के असर से मख्यियां घर से बाहर भाग जाएंगी. 

iik1t93

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रांचीः ब्लाइंड स्कूल के छात्रों की संगीत के प्रति विशेष रुचि


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Home Remedies To Get Rid Of Flies, House Flies, मक्खियों को भगाने के उपाय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com