खटमल भगाने में बेहद असरदार हैं ये 5 घरेलू उपाय, ज्यादा नुकसान हो उससे पहले ही आजमा लीजिए ट्रिक्स

Bed Bugs Home Remedies: शरीर पर काटने लगें रोजाना खटमल उससे पहले ही उन्हें भगाने के लिए आजमाकर देख लीजिए कुछ नुस्खे. खटमल नहीं दिखेंगे यहां-वहां घूमते हुए.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Khatmal Home Remedies: इस तरह दूर होंगे खटमल. 

Home Remedies: खटमल ऐसे कीड़े हैं जो काटते हैं तो खून चूसने लगते हैं. ये ज्यादातर लकड़ी के पलंग या कुर्सी-टेबल की दरारों में छिपे होते हैं. इनके काटने पर शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और खुजली होने लगती है. ऐसे में यह अंडे भी देते हैं जिनसे इनकी संख्या दिन दोगुनी और रात चौगुनी तेजी से बढ़ने लगती है. आप वक्त रहते इनसे छुटकारा नहीं पाएंगे तो यह कीड़े (Insects) आपकी नाक में दम कर देंगे. यहां ऐसे कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं जो तेजी से खटमल (Khatmal) का नामोंनिशान मिटाने में मददगार साबित होते हैं. आप भी जान लीजिए किस तरह इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. 


खटमल से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Bed Bugs 

गर्म पानी की धुलाई 


काले निशान, अंडे या खुद खटमल ही आपको नजर आने लगे तो समझ जाइए अब समय आ गया है इनका कुछ करने का. खटमल भगाने के लिए पलंग के गद्दे, चादर और तकिए सभी को गर्म पानी में धोने के लिए डाल दीजिए. गर्म पानी खटमल के लिए जानलेवा साबित होगा और दम घुटकर खटमल मर जाएंगे. 

बेकिंग सोडा 

घर की साफ-सफाई में बेकिंग सोडा का खास स्थान रहता ही है. इसे इस्तेमाल कर आप खटमल से भी निजात पा सकते हैं. इस्तेमाल करने के लिए पलंग या जहां भी आपको खटमल नजर आए वहां बेकिंग सोडा (Baking Soda) छिड़क दीजिए. एक हफ्ते तक बेकिंग सोडा का पाउडर छिड़के रखने के बाद वैक्यूम क्लीनर से सफाई कीजिए, अंदर तक छिपे खटमल मर जाएंगे और आपको फिर ना नजर आएंगे और ना ही काटेंगे. 

Advertisement

हेयर ड्रायर 


अगर छोटे हिस्सों में ही खटमल लगे हों और आपके पास बहुत ज्यादा दिन का समय ना हो या फिर आप चैन की नींद चाहते हैं और तुरंत खटमल (Bed Bugs) भगाना चाहते हैं तो हेयर ड्रायर लेकर खटमल के पनपने वाली जगह पर चला दीजिए, हेयर ड्रायर की गर्माहट खटमल मारने में बेहद कारगर साबित होगी. 

Advertisement

पुदीना के पत्ते 


अपनी अलमारी या पलंग पर जहां भी खटमल हों वहां आप पुदीने के पत्तों को क्रश करके या मसलकर डाल सकते हैं. ये पत्ते नेचुरल तो है हीं साथ ही खटमल को भगाने में कुछ हद कर कारगर हो सकते हैं. 

Advertisement

लैवेंडर 


खटमल भगाने के लिए लैंवेंडर का तेल या पत्तियां खटमल प्रभावित हिस्सों पर डाल दें. हमें लैवेंडर की खुशबू अच्छी लगती है लेकिन खटमल को बिल्कुल भी नहीं. खटमल इस महक से चिढ़कर भाग जाते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: क्या है दिल्ली के युवाओं के मुद्दे? देखिए NDTV का ये Special Show
Topics mentioned in this article