विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2022

Palak Tiwari को इन Photos में आप क्या फैंस भी पहचानने में खा गए धोखा, ये है उनका हटके वाला अंदाज

पलक तिवारी (Palak tiwari) इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते इंडस्ट्री की फैशन आईकॉन बनती जा रही हैं. वेस्टर्न स्टाइलिश लुक से लेकर ट्रेडीशनल लुक तक सभी में पलक कयामत ढाती हैं. हम आपको पलक तिवारी के बेहतरीन 5 ट्रेडिशनल लुक बता रहे हैं जो आपका दिल चुरा लेंगे.

Palak Tiwari को इन Photos में आप क्या फैंस भी पहचानने में खा गए धोखा, ये है उनका हटके वाला अंदाज
पलक तिवारी के बेहतरीन 5 ट्रेडिशनल लुक आपको भी आएंगे बहुत पसंद.

अगर आप इंडियन लुक में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, और कुछ डिफरेंट इंडियन स्टाइल की तलाश कर रही हैं. तो टेलीविजन इंडस्ट्री कि बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak tiwari) के ट्रेडिशनल लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. पलक तिवारी इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते इंडस्ट्री की फैशन आईकॉन बनती जा रही हैं. वेस्टर्न स्टाइलिश लुक से लेकर ट्रेडीशनल लुक तक सभी में पलक (Palak tiwari) कयामत ढाती हैं. तो आज हम आपको पलक तिवारी (Palak tiwari) के बेहतरीन 5 ट्रेडिशनल लुक बताने जा रहे हैं जो आपका दिल चुरा लेंगे.

पीले रंग के शरारा में पलक तिवारी (Palak tiwari) बिल्कुल क्यूट बटरफ्लाई लग रही हैं. पलक के इस लुक की बात करें तो उन्होंने डार्क और लाइट येलो शेडेड शरारा सेट कैरी किया हुआ है. पलक अपने इस इंडियन लुक में बहुत ही ग्रेसफुल और एलिगेंट नज़र आ रही हैं.

पलक बखूबी जानती हैं कि सिंपल से कुर्ता चूड़ीदार सेट में भी फैशनेबल और गॉर्जियस कैसे दिखना है. अगर आपको यकीन नहीं आता तो पलक का ये रेड एंड व्हाइट सिंपल एंड एलिगेंट लुक इस बात का एग्जांपल है. रेड कुर्ती में बने व्हाइट सर्कल और पलक खुले हुए बाल किसी का भी दिल चुरा सकते हैं.

अपने इस इंडियन लुक में पलक तिवारी ने पिंक कलर का चिकनकारी कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए हैं.

पलक तिवारी को पीले रंग से कुछ ज्यादा ही लगाव है. यही वजह है कि पलक अक्सर इस रंग के ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. पलक के इस इंडियन लुक की बात करें तो उन्होंने शाइन करते हुए पीले रंग का प्लेन अनारकली सूट पहने हुए हैं. इसके साथ जॉर्जेट का प्रिंटेड येलो एंड गोल्डन दुपट्टा पलक डाले हुए नजर आ रही हैं. चेहरे पर आती जुल्फें और गले में पतला सा चोकर उनके इस ट्रेडिशनल लुक को बहुत खूबसूरत बना रहा है.

अपनी इस तस्वीर में पलक तिवारी ने ग्रेस और ब्यूटी का एक अलग ही एग्जांपल सेट किया है. इस लुक में पलक ब्लू कलर का लॉन्ग चिकन वर्क कुर्ती और प्लाजो पहने हुए नज़र आ रही हैं. उसके साथ प्लेन नीले रंग का दुपट्टा उनके लुक पर चार चांद लगाने का काम कर रहा है. अपने इस ट्रेडिशनल लुक के साथ पलक ने हैवी इयररिंग्स को चुना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Palak Tiwari, Palak Tiwari Instagram, पलक तिवारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com