Travel Trends 2025: आज की दुनिया में लोग सिर्फ घूमने के लिए सैर पर नहीं जाते. बल्कि सुकून पाने के लिए भी ट्रैवल करते हैं. इसी सोच के साथ वो अपना ट्रेवल डेस्टिनेशन (Monsoon Me Kahan Ghumne Jayen) चुनते हैं और साथ ही रुकने की जगह भी पसंद करते हैं. अगर आप एक छोटा होटल या होमस्टे (How To Select Good Hotel) चला रहे हैं, तो इन बदलते ट्रैवल ट्रेंड्स को समझना बहुत जरूरी है. इससे आप भी अपने मेहमानों को वेकेशन के दौरान रुकने ठहने का बेहतर अनुभव दे सकते हैं. ये एक्सपीरियंस आपकी बुकिंग भी बढ़ा सकते हैं. यहां हम आपको 2025 के 10 सबसे पॉपुलर टूरिज्म ट्रेंड्स बता रहे हैं और ये भी कि आप कैसे इन अलग-अलग तरह के ट्रेंड्स फॉलो करने वाले ट्रैवलर्स को अपनी ओर अट्रेक्ट कर सकते हैं.
करी पत्ते को हफ्तों नहीं महीनों तक रखिए ताजा और खुशबूदार, बस इस तरह करें स्टोर
ट्रैवलिंग से जुड़े नए ट्रेंड्स (New Travelling Trends)
1. सस्टेनेबल ट्रैवल 
अब लोग ट्रैवल करते वक्त एनवायरमेंट का ध्यान भी रखते हैं. वो ऐसी जगहों पर रुकना पसंद करते हैं जहां पानी-बिजली की बचत हो, लोकल खाने को बढ़ावा मिले और प्लास्टिक का कम इस्तेमाल हो.
क्या करें:
•    अपने होटल को थोड़ा-थोड़ा करके इको-फ्रेंडली बनाएं.
•    वेबसाइट और सोशल मीडिया पर आप इकोसिस्टम के लिए आप अपनी पहल भी दिखाएं.
•    नेचर लवर पैकेज जैसे नाम से ऑफर बनाएं जिसमें लोकल फूड, ट्रैकिंग, साइकिलिंग आदि शामिल हों.

2. वर्केशन या ब्लीजर ट्रैवल
लोग अब काम और घूमने को साथ में जोड़ रहे हैं. वो ऐसे होटल ढूंढते हैं जहां अच्छा वाई-फाई, काम करने की जगह और साथ में थोड़ा रिलैक्स करने का मौका भी हो.
क्या करें:
•    हाई-स्पीड वाई-फाई और शांत वर्किंग स्पेस की जानकारी वेबसाइट पर दें.
•    वर्क + प्ले पैकेज बनाएं जिसमें कुछ लोकल एक्टिविटीज जुड़ी हों.
3. सोलो ट्रैवल
अब अकेले घूमना एक ट्रेंड बन गया है. खासतौर पर महिलाएं, सोलो ट्रैवल को लेकर काफी एक्टिव हैं.
क्या करें:
•    सिंगल रूम्स पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज न रखें.
•    सेल्फ-लव पैकेज जैसे ऑफर दें जिसमें वेलकम गिफ्ट, लोकल गाइड और स्पा शामिल हो.
4. एग्रीटूरिज्म और गांव की सैर
शहर की भाग-दौड़ से दूर लोग अब गांव और खेतों की शांति ढूंढ रहे हैं.
क्या करें:
•    फल तोड़ना, फार्म वॉक, लोकल खाना जैसी एक्टिविटीज ऑफर करें.
•    अपने होमस्टे को शांत और नेचुरल बताएं.
5. कूलकेशन 
गर्मी से परेशान लोग अब ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां मौसम ठंडा और आरामदायक हो.
क्या करें:
•    ब्रीजी समर पैकेज बनाएं.
•    पहाड़, झील या शांत जगहों को अपने प्रमोशन में हाईलाइट करें.
6. स्पोर्ट्स टूरिज्म
लोग अब स्पोर्ट्स इवेंट्स या फिटनेस एक्टिविटीज के लिए भी ट्रैवल कर रहे हैं.
क्या करें:
•    लोकल मैराथन, साइक्लिंग इवेंट्स आदि से जुड़ें और उनके हिसाब से ऑफर बनाएं.
•    हेल्दी फूड और जल्दी ब्रेकफास्ट जैसी सुविधाएं दें.
7. पॉप-कल्चर टूरिज्म
फिल्म, म्यूजिक और सोशल मीडिया से इंस्पायर होकर लोग अब उन जगहों पर जाना चाहते हैं जो उनके फेवरेट मूवी या शो से जुड़ी हों.
क्या करें:
•    अपने होटल के पास की फिल्म लोकेशन्स या इंस्टाग्राम स्पॉट्स को प्रमोट करें.
•    पॉप-कल्चर थीम वाले रूम या पैकेज बनाएं.
8. स्लो ट्रैवल
अब लोग जल्दी-जल्दी सब कुछ देखने की बजाय आराम से घूमना चाहते हैं.
क्या करें:
•    लंबे ठहराव पर छूट दें.
•    लोकल अनुभव जैसे खाना बनाना, हैंडीक्राफ्ट वर्कशॉप को प्रमोट करें.
9. हाइपर-लोकल टूरिज्म
लोग अब घर के पास ही ऐसी जगहें ढूंढ रहे हैं जहाँ वो लोकल कल्चर, आर्ट और खाना एक्सपीरियंस कर सकें.
क्या करें:
•    लोकल फेस्टिवल्स, मार्केट्स और आर्ट वॉक की जानकारी वेबसाइट पर दें.
•    48 घंटे में शहर घूमें, जैसे गाइड बनाएं.
10. वेलनेस टूरिज्म
आज की तनाव भरी जिंदगी में लोग घूमते हुए भी अपना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करना चाहते हैं.
क्या करें:
•    योग, मेडिटेशन, हेल्दी फूड और स्पा जैसी सुविधाओं को शामिल करें.
•    डिजिटल डिटॉक्स पैकेज जैसे नाम से ऑफर बनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं