विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

राखी पर इन शानदार उपहारों से कर दें अपनी बहन को हैरान...

राखी पर इन शानदार उपहारों से कर दें अपनी बहन को हैरान...
नयी दिल्‍ली: इन दिनों रक्षाबंधन के चलते बाजार तरह-तरह के गिफ्ट से पटे पड़े हैं। आप बाजार में एक से एक गिफ्ट देख सकते हैं, लेकिन जब बारी आती है बहनों को गिफ्ट देने की, तो अकसर भाई अपना सिर खुजाने लग जाते हैं। अगर आप भी मार्केट की खाक छानकर परेशान हो चुके हैं और समझ नहीं पा रहे है कि अपनी बहन को क्‍या गिफ्ट करें, तो परेशान न हों, आपकी परेशानी का हल हमारे पास है।

अगर आपकी बहन है आर्टिस्‍ट, तो उन्‍हें दें ये खुबसूरत तोहफा
 
आपकी सिस्‍टर बॉसी है और आप पर पूरा हक जमाती है तो ये तोहफा उन्‍हें जरूर पसंद आएगा।
 

अगर आपकी बहन एकदम पारखी है और हर चीज पर पैनी नजर रखती हैं तो ये गिफ्ट उनके लिए परफेक्‍ट होगा।
 

टेक्‍सटाइल लवर सिस्‍टर्स को ये गिफ्ट जरूर भाएगा।
 

कुछ को सिम्‍पल चीजों को भी डिजाइनर बनाना बखुबी आता है, ऐसे लोगों को ये गिफ्ट करना काफी अच्‍छा रहेगा।
 

आपकी सिस्‍टर स्‍नैक्‍स काफी पसंद करती है और उसमें भी ड्राई फ्रूट्स उनके फेवरिट हैं तो ये ऑप्‍शन काफी अच्‍छा रहेगा।
 

अगर आपकी बहन हर तरह की एक्‍सेसरीज का इस्‍तेमाल करना बखुबी जानती हैं तो ये गिफ्ट जरूर ट्राई करें।
 

विंटेज की दीवानी बहनों के लिए यह गिफ्ट एकदम परफेक्‍ट है।
 
ऑर्गेनिक लवर्स के लिए ये गिफ्ट बढि़या ऑप्‍शन साबित हो सकता है।
 

अगर आपको लगता है कि ऊपर दिए गए ऑप्‍शन में से आपकी बहन को कुछ भी पसंद नहीं आएगा, तो पुरानी यादों को इस यूनिक स्‍टाइल में संजोकर आप अपनी बहन के प्रति अपना प्‍यार आसानी से दिखा सकते हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षाबंधन, Rakhi Gifts, Bossy Sister, Textile Lover Sister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com