
हम में से ज्यादातर लोगों के घरों पर सिल-बट्टटा जरूर होगा. हालांकि मिक्सर-ग्राइंडर के आ जाने के बाद इसका इस्तेमाल कम जरूर हो गया है, लेकिन इस पर पिसी हुई चटनी और मसाले लाजवाब होते हैं. सिल-बट्टा आमतौर पर लाल, ग्रे और भूरे रंग का होता है. आजकल घरों में मिक्सी सिल-बट्टे का काम करती है. क्योंकि मिक्सी से चीज़ें आसानी से और जल्दी पिस जाती हैं. लेकिन पहले ज्यादातर घरों में सिल और बट्टे से मसाले और चटनी पीसी जाती थी.
टिकटॉक (TikTok) पर एक अनोखे सिल-बट्टे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस टिकटॉक वीडियो में आप देखेंगे घर के बाहर बने चबूतरे को सिल और बड़े पत्थर के आकार के बट्टे से चने की दाल पीसी जा रही है.
इस वीडियो को 40 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिसने भी दाल पीसने का ये अंदाज देखा वो सोच में पड़ गया कि आखिर इस तरीके का भी सिल और बट्टा हो सकता है क्या!
वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी दाल पीस रहा है. खास बात यह है कि वो सिल-बट्टे से नहीं बल्कि किसी चट्टान या पहाड़ से निकले गोल पत्थर का इस्तेमाल बट्टे के रूप में कर रहा है.
वीडियो को देखकर लोग कई कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "विलेज मिक्सी और ग्राइंडर" तो किसी ने कहा, ''फैन्टास्टिक माइंड ब्लोइंग''.
टिकटॉक पर इसी तरह के कमाल के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोग वीडियो के जरिए अपना टैलेंट दिखाते हुए नज़र आते हैं.
लाइफस्टाइल से जुड़ी और भी खबरें...
पवित्र पानी से भरा ये 'जीसस शूज़' मिनटों में हुआ Sold Out, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
नोएडा में खुला ये अनोखा रेस्टोरेंट, अब हवा में 160 फीट ऊपर बैठकर खा सकेंगे खाना
Dabangg-3 में सलमान खान का दिखेगा अलग अंदाज़, स्टाइलिस्ट ने कहा - चुलबुल पांडे इस बार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं