विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

लड़के ने ऑर्डर किया अंडे का पराठा, पैसे देते वक्त की ऐसी हरकत...दुकानदार ने जड़ दिया थप्पड़, देखें Video

इस वीडियो में आप देखेंगे कि लड़का अंडा पराठा ऑर्डर करता है और दुकानदार पराठे की कीमत 21 रुपये बताता है, लेकिन लड़का 'इक्कीस' को 'एक किस' समझ बैठता है. 

लड़के ने ऑर्डर किया अंडे का पराठा, पैसे देते वक्त की ऐसी हरकत...दुकानदार ने जड़ दिया थप्पड़, देखें Video
टिकटॉक वीडियो
नई दिल्ली:

आज TikTok के मज़ेदार वीडियो में है एक लड़के का दुकानदार से थप्पड़ खाना. जी हां, एक लड़का अंडा पराठा ऑर्डर करता है, दुकानदार उसे बड़ा ही स्वादिष्ट पराठा बनाकर भी दे देता है. इसके बाद लड़का पराठे की कीमत पूछता है और दुकानदार बताता भी है, लेकिन पैसों के बदले ये लड़का जो हरकत करता है, उससे दुकानदार भड़क जाता है और लड़के को जोरदार थप्पड जड़ देता है. 

@amaan.20

Ek kiss 21 mrazeem420

♬ Amaan.20 - Amaan

इस वीडियो में आप देखेंगे कि लड़का अंडा पराठा ऑर्डर करता है और दुकानदार पराठे की कीमत 21 रुपये बताता है, लेकिन लड़का 'इक्कीस' को 'एक किस' समझ बैठता है. 

इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इसे 55 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

वहीं, इस जोड़ी ने हाल ही में प्याज़ के पराठे का भी मज़ेदार वीडियो बनाया है. देखिए ये 500 रुपये वाला प्याज़ के पराठे वाला वीडियो...

लड़कों ने मजाक में चिल्लाया- '40 रुपये किलो प्याज ले लो...', आंटियां आ गईं बाहर और फिर- देखें मजेदार Video

@amaan.20

Piyaj ka paratha 500 ka mrazeem420

♬ original sound - beingbilloshezadi

इन दोनों लड़कों की ज्यादातर वीडियोज़, पराठे वाली ही मिलेंगे. क्योंकि ये दोनों एक पराठे की दुकान ही चलाते हैं. इसी वजह से इनके सभी टिकटॉक वीडियोज़ पराठों से ही रिलेटिड होते हैं.   

@amaan.20

Likho kub ao ge mrazeem420

♬ ओरिजिनल साउंड - govind goswami

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: