हेयर फॉल (Hair Fall) की समस्या से हर कोई परेशान है. बाल लंबे हो या छोटे, बालों के झड़ने की समस्या से हर किसी को जूझना पड़ता है. अपने बचे-कुचे सिर के बालों को बचाने के लिए हर कोई तमाम तरह के शैम्पू, कंडीशनर, हेयर पैक्स, सीरम और क्रीम जैसी तमाम चीज़े लगाता है, लेकिन नतीजा वही, केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स से हेयर फॉल कैसे रुकने लगा! कई लोग आयुर्वेदिक शैम्पू और हेयर ऑयल का इस्तेमाल भी करते हैं. साथ ही दादी-नानी के घरेलू तरीके भी बताते हैं, जो काफी हदतक मददगार साबित होते हैं. आज हम यहां एक और घरेलू तरीका बता रहे हैं जो टिकटॉक (TikTok) पर वायरल हो रहा है.
हेयर फॉल रोकने का नया तरीका
हेयर फॉल स्प्रे बनाने के लिए आपको चाहिए
1. एक मुट्ठी चावल
2. एक कप पानी
3. मिट्टी का बर्तन
हेयर फॉल स्प्रे बनाने का तरीका
1. एक मुट्ठी चावल को एक कप पानी में पूरी रात भिगोएं.
2. ये चावल मिट्टी के बर्तन में भिगोएं.
3. लगभग 12 घंटों के बाद इस पानी को एक बार चलाएं और स्प्रे बॉटल में भर लें.
3. अब इस पानी को बालों की जड़ों और एंड्स पर स्प्रे करें.
इस स्प्रे के फायदे
1. हेयर फॉल में कमी आएगी.
2. बालों मज़बूत बनेंगे.
3. हेयर ग्रोथ होगी.
कब करें इस्तेमाल?
हेयर फॉल को रोकने के लिए इस स्प्रे को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें.
लाइफस्टाइल से खबरें और भी हैं...
पीएम मोदी की पत्नी से मिलीं ममता बनर्जी, तोहफे में दी साड़ी, Photo वायरल
Katrina Kaif की तरह लगती है ये लड़की, TikTok पर मचा रही है धमाल, देखें VIDEO
चाय पीने से आपको कोई रोके, तो ज़रा ये खबर उसे पढ़ाएं
Salmonella Bacteria: क्या है साल्मोनेला बैक्टीरिया, जानिए इस कीटाणु के बारे में सबकुछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं