पानी पीए बिना जिंदा रहने के बारे में लोग अपने सपने में भी नहीं सोचते. यहां तक कि डॉक्टर्स से लेकर न्यूट्रीशनिस्ट तक भी अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह देते हैं लेकिन इसके बावजूद भी हाल ही में एक योगा इंस्ट्रक्टर ने दावा किया कि उसने पिछले 1 साल से पानी नहीं पिया है. उसने कहा कि ऐसा करने से उसकी सेहत में सुधार हुआ है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की सोफी पैट्रिक एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं जो बाली में रहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने पानी पीना एक साल पहले छोड़ा था.
यह भी पढ़ें: Yoga Diet: योग करने के बाद और पहले क्या खाना चाहिए? जानें क्या खाने में मिलेगा लाभ
उन्होंने दावा किया कि पानी पीना बंद करने के बाद उनकी बहुद सी शारीरिक समस्याएं दूर हुई हैं. इसमें जोड़ों में दर्द, आंखों में सूजन, खाने से एलर्जी होना, पेट की समस्या आदि शामिल है. उन्होंने कहा, उन्हें जितने न्यूट्रिशन की जरूरत थी वो सब उन्हें फल-सब्जियों से मिले. इसमें ज्यूस और नारियल पानी आदि भी शामिल हैं. सोफी ने कहा, ''मेरे चहरे पर काफी अधिक सूजन हो गई थी और मेरे जोड़ों में भी दर्द रहने लगा था. इस वजह से मैं लोगों को हमेशा बीमार लगती थी''.
उन्होंने कहा, ''डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मुझे कुछ नहीं हुआ लेकिन मैं अपनी सूजी हुई आंखों से काफी परेशान हो गई थी. इसके बाद मेरी एक दोस्त ने मुझे सलाह दी कि मैं पानी पीना छोड़ दूं और मैंने सोचा कि मुझे ऐसा करके देखना चाहिए''. सोफी ने दावा किया कि बोतल या फिर नलके का पानी आपकी किडनी पर काफी प्रभाव डालता है और इस वजह से आपका शरीर हाइड्रेट होने की बजाए फूल जाता है.
सोफी ने कहा, ''आपको हाइड्रेट रहने के लिए पानी की जरूरत नहीं है. जब आप पानी के बिना अपना जीवन जीना शुरू करते हैं तो कुछ वक्त बाद ही आपके शरीर को इसकी आदत हो जाती है''. 35 साल की सोफी ने कहा कि वह दिन में 14 घंटे का ड्राय फास्ट रखती हैं और इसके बाद जब उन्हें पानी की कमी महसूस होती है तो वह फल या सब्जी खाती हैं. सोफी सबसे अधिक 52 घंटों के लिए बिना कुछ पीए रही हैं लेकिन वह चाहती हैं कि वह 10 दिनों तक बिना कुछ पीए रह सकें.
भले ही यह तरीका सोफी के लिए काम किया हो लेकिन जरूरी नहीं है कि हर किसी के लिए यह उतना ही लाभकारी सिद्ध हो. इसके बाद भी अगर आप यह ट्राय करना चाहते हैं तो सोफी के मुताबिक उन लोगों को कुछ महीनों के लिए पूरी तरह से फल और सब्जियों का सेवन शुरू करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं