विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2020

मुस्लिम दंपति ने मंदिर में कराई गोद ली हुई हिन्‍दू बेटी की शादी, लोग बोले- "जिंदा है इंसानियत"

राजेश्‍वरी नाम की ये लड़की मुस्लिम दंपति के पास तब आई थी तब वह सात या आठ साल की थी.

मुस्लिम दंपति ने मंदिर में कराई गोद ली हुई हिन्‍दू बेटी की शादी, लोग बोले- "जिंदा है इंसानियत"
मुस्लिम दंपति पूरी धूमधाम से अपनी गोद ली हुई बेटी की शादी मंदिर में कराई
तिरुवनंतपुरम:

केरल से एक बहुत अच्‍छी खबर आई है. जी हां, एक मुस्मिल दंपति अब्‍दुल्‍लाह और खदीजा ने हिन्‍दू परिवार में जन्‍मी अपनी गोद ली हुई बेटी की शादी मंदिर में कराने का फैसला किया. यही नहीं शादी पारंपरिक हिन्‍दू रीति-रिवाज से संपन्‍न हुई और लोगों ने वर-वधू को ढेरों आशीर्वाद भी दिए.

यह भी पढ़ें: मस्जिद में धूम-धाम से हुई हिन्‍दू जोड़े की शादी, कमेटी ने दुल्हन को दी 2 लाख रुपये के ज्वेलरी

खबर के मुताबिक, राजेश्‍वरी नाम की ये लड़की मुस्लिम दंपति के पास तब आई थी तब वह सात या आठ साल की थी. लड़की का पिता सर्वानन अपने मालिक अब्‍दुल्‍लाह के घर और खेत में काम करता था. जब उसकी मौत हो गई तब मुस्लिम दंपति ने उस लड़की को अपने तीनों बेटों के साथ पालना शुरू कर दिया. 

हाल ही में 22 साल की राजेश्‍वरी को विष्‍णु नाम के एक लड़के से शादी का प्रस्‍ताव मिला और जब लड़के वाले उसके घर आ तो उन्‍होंने मंदिर में शादी करने के लिए जोर दिया. ऐसे में उन्‍होंने कन्हंगड़ के मनयुत्तू मंदिर का चुनाव किया, जहां सभी धर्मों के लोगों को आने की अनुमति है.

राजेश्‍वरी की कहानी लोगों को खूब पसंद आई और उन्‍होंने ट्विटर पर ऐसे रिएक्‍शन दिए:

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि ऐसी खबरें पढ़कर ही इंसानियत पर भरोसा और बढ़ जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com