विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2023

Diwali Rangoli Designs: इस दिवाली खूबसूरत रंगोली से सजाएं घर का कोना कोना, यहां हैं एक से बढ़कर एक आसान और अट्रैक्टिव डिजाइंस

Diwali Rangoli Design : अगर आप इस दिवाली खूबसूरत सी रंगोली सजाना चाहते हैं और लेटेस्ट और आसान डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Diwali Rangoli Designs: इस दिवाली खूबसूरत रंगोली से सजाएं घर का कोना कोना, यहां हैं एक से बढ़कर एक आसान और अट्रैक्टिव डिजाइंस
Diwali 2023 Rangoli Designs in hindi : रंगोली के बहुत ही खूबसूरत, यूनीक और आसान रंगोली डिजाइन ये हैं.

Diwali Rangoli Designs: 5 दिनों के दीपोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. हर जगह दिवाली (Diwali 2023,) की सफाई से लेकर खरीददारी तक की तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं. इस साल 12 नवंबर को दीपावली (Diwali 2023 Date) का त्यौहार मनाया जाएगा. तो अगर आपके घर की साफ सफाई हो गई है और घर को जगमगाती रोशनी से सजा दिया है तो अब घर का द्वार रंगोली से सजाने का वक्त आ गया है. अगर आप इस दिवाली खूबसूरत सी रंगोली (Beautiful Rangoli Designs) सजाना चाहते हैं और लेटेस्ट और आसान डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. इस दिवाली हम आपको बताने जा रहे हैं रंगोली की बहुत ही खूबसूरत, यूनीक और आसान रंगोली डिजाइन (Easy Rangoli Designs) जिसे आप आसानी से बना सकते हैं.

दिवाली 2023 पर ट्राई करें ये खूबसूरत रंगोली डिजाइंस 

रियल आर्ट रंगोली डिजाइन 


 दिवाली की ज्यादातर तस्वीरों में महिलाओं को अपनी सुंदर सी रंगोली के पास दिया लेकर बैठे आपने कई बार देखा होगा. तस्वीर में नजर आ रही इस रंगोली को देखकर एक पल के लिए आपको भी लगेगा की कोई बैठकर बड़े ही इत्पिनान से रंगोली सजा रहा है.  इस दिवाली अलग-अलग रंगों से आप कुछ ऐसी ही रियल तस्वीर बना सकते हैं, जिसमें रंगोली के रंग भी होंगे, दीये भी और दिया जलाने वाली घर की लक्ष्मी भी.  आपकी इस रंगोली को देखकर लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे. 

मोर रंगोली डिजाइन


मोर बेहद खूबसूरत पक्षी है. खूबसूरती के साथ-साथ मोर के पंख किताब या फिर घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में दीपावली के त्योहार पर आप घर में मोर डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव लगेगी. खास बात ये है कि मोर डिजाइन बनाना बहुत ही आसान है. इसे बनाकर आप इसमें अलग-अलग रंगों से भर सकते हैं. तो कुछ इस तरह कलश और मोर बनाकर आप अपने घर पर खूबसूरत रंगोली सजा सकते हैं.

कलरफुल रंगोली डिजाइन 


 घर की दहलीज पर अगर रंग बिरंगी खूबसूरत रंगोली सजी हो तो कोई भी उसे अपनी नज़रें नहीं हटा सकता.  बिल्कुल इस रंगोली की तरह जिसे देखकर ऐसा लगेगा मानो रंगों की दुनिया में आ गए हैं. इस तरह की रंगोली देखने में जितनी खूबसूरत लग लगती है और बनाने में उतनी ही आसान होती है. 

पान लीफ रंगोली डिजाइन


पान के पत्तों का इस्तेमाल डेकोरेशन से लेकर पूजा तक में किया जाता है. ऐसे में दिवाली पर आप पान के पत्तों वाली खूबसूरत रंगोली सजा सकते हैं. पान के पत्तों वाली रंगोली खूबसूरत दिखने के साथ-साथ शुभ भी मानी जाती है.  इस रंगोली को बनाने के लिए फूल बीच में बनाकर उसके चारों तरफ पान के पत्ते बनाएं और फिर उसको अपने पसंदीदा रंग से भरकर सजा सकते हैं आप. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com