विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

Scrub For Dead Skin: चेहरे पर dead skin को तेजी से हटाता है ये होममेड Scrub, सिर्फ 2 चीजों से झटपट हो जाएगा तैयार

Homemade Scrub for Dead Skin: चेहरे की रूखी-सूखी त्वचा से परेशान हैं तो इस आसान स्क्रब से चेहरे को आज ही एक्सफोलिएट करें.

Scrub For Dead Skin: चेहरे पर dead skin को तेजी से हटाता है ये होममेड Scrub, सिर्फ 2 चीजों से झटपट हो जाएगा तैयार
Scrub for dead skin: ये आसानी से बनने वाले स्क्रब्स आपको डेड स्किन सेल्स से मिनटों में छुटकारा दिला देंगे.

Scrub For Dead Skin: चेहरे की ऊपरी परत पर अक्सर डेड स्किन जम जाती है जिससे चेहरा रूखा, सूखा और बेजान दिखने लगता है. चेहरे पर चमक वापस लाने के लिए उसे एक्सफोलिएट करना जरूरी हो जाता है. एक्सफोलिएट आमतौर पर स्क्रब से किया जाता है क्योंकि ये बेहद आसान और असरदार उपाय है. अगर आप चेहरा एक्सफोलिएट करेंगी तो ये स्क्रब आपके चेहरे की डेड स्किन, गंदगी और छिद्रों में दबे मैल को भी दूर करेगा. आपको चेहरा स्क्रब करने के लिए बाजार से महंगे स्क्रब लाने की भी जरूरत नहीं है, आप घर पर सिर्फ 2 चीजों के इस्तेमाल से स्क्रब बना सकती हैं.

घर पर स्क्रब कैसे बनाएं | How to Make Scrub at Home

  1. शुगर और कोकोनट ऑयल

शुगर – दो चम्मच

कोकोनट ऑयल – एक चम्मच

इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें और इससे चेहरा स्क्रब करें. चीनी एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है, तो वहीं कोकोनट ऑयल त्वचा को मोइश्चराइज करेगा. इसे हल्के हाथों से डेढ़ से दो मिनट ही चेहरे पर घुमाएं. स्क्रब करने के बाद चेहरा धो लें. ध्यान रहे कि स्क्रब को कभी भी चेहरे पर रगड़ा नहीं जाता.

  1. कॉफी और कोकोनट ऑयल

कॉफी ग्राउंड्स को या एक पैकेट कॉफी लेकर उसमें नारियल का तेल मिलाएं. इस मिश्रण से चेहरे पर स्क्रब करें और देखें किस तरह आपकी त्वचा में निखार आता है. ये स्क्रब आपके चेहरे को छोटे-मोटे दाग-धब्बों से भी मुक्ति देगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com