विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2021

surya namaskar exercise for weight loss : एक आसन में छिपे हैं 12 आसन, सिर्फ सूर्य नमस्कार से ही आप घटा सकते हैं वजन

surya namaskar asanas : सूर्य नमस्कार आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है और इस खास आसन की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें आपको कई आसनों का फायदा मिलता है. सूर्य नमस्कार करने से शरीर में ऑक्सीजन फ्लो बेहतर होता है और ब्लड फ्लो भी अच्छा रहता है.

surya namaskar exercise for weight loss : एक आसन में छिपे हैं 12 आसन, सिर्फ सूर्य नमस्कार से ही आप घटा सकते हैं वजन
surya namaskar asanas : एक आसन में ही आपको 12 आसन के फायदे मिलते हैं. 
नई द‍िल्‍ली:

 surya namaskar asanas :  आधुनिक जीवनशैली पहले के मुकाबले काफी फास्ट है और हर कोई अपनी जरूरतों को पूरा करने में लगा हुआ है. इस भागदौड़ में हर व्यक्ति किसी न किसी चीज के पीछे भागता हुआ नजर आ रहा है. इन सबके बीच वक्त किसी के पास नहीं हैं खासतौर पर अपनी सेहत पर ध्यान देने का. ऐसे में योग आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिए एक अच्छा विकल्प है. आज हम आपको एक ऐसे योगासन के बारे में बताएंगे जिससे एक आसन में ही आपको 12 आसन के फायदे मिलते हैं. 

sun salutation or surya namaskar

Photo Credit: iStock

सूर्य नमस्कार में छिपे हैं 12 आसन 
सूर्य नमस्कार आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है और इस खास आसन  की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें आपको कई आसनों का फायदा मिलता है.  सूर्य नमस्कार करने से शरीर में ऑक्सीजन फ्लो बेहतर होता है और रक्त प्रवाह यानी ब्लड फ्लो भी अच्छा रहता है और इतना ही नहीं यह आसन वजन कम करने में भी आपकी मदद करता है. 

सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राएं

  • प्रणाम मुद्रा
  • हस्त उत्तानासन 
  • पाद हस्तासन या पश्चिमोत्तनासन
  • अश्व संचालन आसन 
  • पर्वतासन 
  • अष्टांग नमस्कार 
  • भुजंगासन 
  • पर्वतासन 
  • अश्व संचालन आसन
  • हस्तासन
  • हस्त उत्तानासन
  • प्रणाम मुद्रा 
  • health benefits of surya namaskar

    Photo Credit: iStock

कब और कैसे करना चाहिए सूर्य नमस्कार 
12 मुद्राओं वाले सूर्य नमस्कार सुबह खाली पेट करना चाहिए और शुरुआती दौर में 4 से 5 बार ही इसे करें. इसके बाद धीरे धीरे बढ़ाकर 10 से 12 बार करने की कोशिश करें. किसी सॉफ्ट, अधिक गद्देदार बिस्तर या मैट पर इस आसन को नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी रीढ़ की हड्डी पर अधिक दबाव पड़ता है और इसके अलावा गर्भवती महिलाओं, स्लिप डिस्क और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी इस आसन को करने से बचना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
12 Asanas Of Surya Namaskar, Benefits Of Surya Namaskar, सूर्य नमस्कार के 12 आसन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com