आपके किसी भी लुक को कंप्लीट करने में सबसे बड़ा रोल एक्सेसरीज का होता है. आप भले ही कितने भी महंगे आउटफिट्स क्यों न पहन लें और कितना भी अच्छा मेकअप कर लें, लेकिन जब तक आप उस ड्रेस के साथ खूबसूरत सी एक्सेसरीज कैरी नहीं करतीं तब तक आपके लुक में कुछ अधूरापन सा महसूस होता है. वैसे तो कई सारी एक्सेसरीज़ होती हैं लेकिन लड़कियों की सबसे फेवरेट एक्सेसरी होती हैं इयररिंग्स. लुक चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न, इयररिंग्स पहनना मस्ट है, क्योंकि इसे पहनकर एकदम से आपके लुक में निखार आ जाता है. बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज़ इयररिंग्स के नए-नए ट्रेंड सेट करती रहती हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस अपने स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ यूनिक इयररिंग्स कैरी करती हैं और वो फैशन बन जाता है. अगर आप भी किसी स्पेशल ओकेज़न पर कोई स्टाइलिश आउटफिट पहन रही हैं और उसके साथ यूनीक और परफेक्ट इयरिंग्स मैच करने की प्लानिंग कर रही हैं तो कोरियोग्राफर गीता कपूर के स्टाइलिश इयररिंग्स से इंस्पायर हो सकती हैं. इंडियाज़ बेस्ट डांसर के ग्रैंड फिनाले में गीता के इयररिंग्स ने उनके लुक पर चार चांद लगाने का काम किया है.
कुंदन और पर्ल की लॉन्ग इयररिंग्स का है फैशन
लड़कियां ये बखूबी जानती हैं कि अगर सेकेंड्स में अपने लुक को चेंज करना है तो सिर्फ ये काम इयरिंग्स ही कर सकती हैं. यही वजह है कि जब भी किसी पार्टी या फंक्शन अटेंड करने की बात आती है तो आउटफिट के साथ-साथ लड़कियां अपने इयररिंग्स का चुनाव भी बहुत सोच समझकर करती हैं. जरूरी भी है क्योंकि खूबसूरत इयररिंग्स ही आपकी सुंदरता पर चार चांद लगाने का काम कर सकती हैं. हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर के ग्रैंड फिनाले शूट के दौरान गीता कपूर के लुक को जिसने भी देखा खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाया. दरअसल उनके लुक का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन थीं उनकी इयररिंग्स जो उनके इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक को स्टाइलिश और स्टनिंग बना रही थीं. गीता ने जहां वेस्टर्न आउटफिट में सिल्वर ऑक्सिडाइज हैवी इयररिंग्स और लॉन्ग नेकलेस कैरी किया हुआ था तो वहीं ग्रांड फिनाले में पिंक सूट के साथ गीता ने पर्ल की गोल्ड प्लेटेड टसल ईयरिंग पहनीं हुई थीं जो बेहद अट्रैक्टिव लग रही थीं. अगर आप भी गीता की तरह पर्ल, कुंदन या सिल्वर ज्वेलरी कैरी करती हैं तो ये न सिर्फ आपको स्टाइलिश बल्कि ट्रेंडी लुक मिलेगा. इस बात का खास ख्याल रखें कि अगर आप लॉन्ग इयररिंग्स पहनेंगी तो इयररिंग्स क्लियरली विजिबल होंगी और ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी.
इन इयररिंग्स को करें अपने स्टाइलिश ड्रेस से मैच
1.कुंदन स्टेटमेंट इयररिंग्स-
शादियों का सीजन नजदीक है, ऐसे में अगर आप किसी भी महफिल की जान बनना चाहती हैं पर बहुत हैवी एंब्रॉयडरी वाला ड्रेस नहीं पहनना चाहतीं तो कुंदन की हैवी लॉन्ग इयररिंग्स आपका ये काम कर सकती हैं.
2. ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर इयररिंग्स
इन दिनों सिल्वर ज्वेलरी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. गरबा में सबसे अलग दिखना हो या वेस्टर्न ड्रेस में कहर ढाना हो, हर ड्रेस में सिल्वर ऑक्सिडाइज़्ड इयरिंग्स आपकी खूबसूरती को डबल करने का काम करती हैं.
3. मल्टीलेयर पर्ल इयररिंग्स-
मल्टी लेयर डैंगलर्स आपको बेहद कूल और स्टाइलिश लुक देते हैं. लॉन्ग मल्टीलेयर पर्ल इयररिंग्स को आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. इस तरह के इयररिंग्स पहन कर आपका फेस पतला और लंबा दिखाई देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं