Google Doodle on Coronavirus Tips: कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है. आमतौर पर GOOGLE के लेटर्स साथ दिखाई देते हैं, लेकिन आज के डूडल में वे अलग-अलग घरों में रहते हुए दिखाए गए हैं. यही नहीं इन सारे लेटर्स को अलग-अलग एक्टिविटीज़ जैसे कि बुक रीडिंग, म्यूजिक बजाते या एक्सरसाइज करते हुए दिखाया गया है.
इस डूडल के साथ गूगल ने संदेश देते हुए कहा है, "घर पर रहें, जिंदगी बचाएं. कोविड-19 दुनिया भर के समुदायों को प्रभावित करने में लगा हुआ है, ऐसे में इन स्टेप्स को फॉलो करके संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करें."
गूगल डूडल को क्लिक करने पर Coronavirus tips पेज खुलता है. इसमें लोगों को संदेश दिया गया है कि कोविड-19 (Covid-19) को रोकने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए:
- घर पर रहें.
- सुरक्षित दूरी बनाकर रहें.
- बीच-बीच में हाथ धोते रहें.
- खांसते वक्त मुंह को कवर करें.
- बीमार हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें.
इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से बताए गए सुझावों को विस्तार से बताया गया है. बैनर में लिखा गया है, "तथ्यों को जानकर और बचाव के सही तरीकों को अपनाकर खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखें. अपनी स्थानीय स्वास्थ्य एजेंसी के सुझावों का पालन करें."
इसके साथ ही बीच-बीच में साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक हाथ धोने, खांसते या छींकते वक्त टिश्यू या कोहनी से मुंह और नाक को ढकने, बीमार लोगों से उचित दूरी बनाए रखने, गंदे हाथों से चेहरे को न छूने, कोविड-19 के लक्षण जैसे कि जुकाम या बुखार महसूस करने पर खुद को आइसोलेट करने और स्वास्थ्य एजेंसी की सलाह मानने की बात कही गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं