
जब सोनम कपूर ने पहने आनंद आहूजा के कपड़े!
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आनंद आहूजा का फैशन लेबल BHANE
सोनम की शादी आनंद आहूजा से हो रही है
सोनम ने कई बार पहनें BHANE के आउटफिट्स
सोनम के पति के पास है 173 करोड़ का बंगला, वो भी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में
आनंद आहूजा ने फैशन ब्रैंड BHANE की शुरुआत 2012 में की. यह एक कंटेम्पररी क्लोदिंग ब्रैंड है जहां लड़के और लड़कियों दोनों के कपड़े मौजूद हैं. इस ब्रैंड में सोनम कपूर भी काफी बार नज़र आ चुकी हैं. सोनम और आनंद दोनों को ही कूल कैज़ुअल अवतार काफी पसंद है. इसी वजह से सोनम कपूर का ये फेवरेट ब्रैंड है जिसके कपड़ों में वो कई बार दिखीं, एयरपोर्ट से लेकर विदेश टूर तक, सोनम को कई बार आनंद आहूजा के लेबल में देखा गया.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा हैं परफेक्ट कपल, मिलते हैं इतने गुण
सोनम कपूर एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इंडियन ही नहीं इंटरनेशनल रैंप पर भी भारत का नाम रौशन कर चुकी हैं. राल्फ एंड रूसो (Ralph & Russo) हो या डियोर (DIOR) शायद ही ऐसा कोई इंटरनेशनल ब्रैंड हो जिसके कपड़े सोनम कपूर ने ना पहने हो. लेकिन बात जब पार्टी और शादी में पहने जाने वाले भारी-भरकम इंडियन वियर की हो तो सोनम हर बार डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के ही आउटफिट्स में नज़र आई हैं. वहीं, अपनी मेहंदी सेरेमनी में वो डिज़ाइनर अनुराधा वाकिल (Anuradha Vakil) के शरारा में नज़र आईं. शाहिद कपूर के रिसेप्शन पर भी सोनम कपूर इसी डिज़ाइनर की बैंगनी और हरी रंग की अनारकली में दिखीं थीं.
यहां देखिए BHANE आउटफिट्स में सोनम कपूर के कुछ खास लुक्स :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं