विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2017

लड़कियों की वो अजीब बातें, जो आपको कर देती हैं हैरान...

लड़कियों की वो अजीब बातें, जो आपको कर देती हैं हैरान...
प्रतीकात्माक चित्र
अक्‍सर लड़कियां कुछ ऐसी बातें कर जाती हैं कि आप अपना सिर पकड़कर रह जाते हैं. लड़कियों की कुछ ऐसी ही अजीब बातों पर एक नजर...

मैं सुंदर नहीं...
यकीनन आपने कोई लड़की ऐसी नहीं देखी होगी, जो इस बात को मानने को तैयार हो कि वह बहुत सुंदर है और उसे मेकअप की कोई जरूरत नहीं. पता नहीं क्‍यों ज्‍यादातर लड़कियों के मन में यही खयाल रहता है कि वे फलां लड़की जैसी खबसूरत नहीं या उन्‍हें फलां बॉलीवुड अदाकारा जैसा दिखना है. जबकि गर्लस तुम्‍हें ये समझने की जरूरत है कि तुम जैसी हो, बहुत खूबसूरत हो, क्‍योंकि तुम जैसा कोई दूसरा नहीं...

डियर गर्लफ्रेंड, ध्‍यान रखना ये पांच बातें कहते ही हो जाएगा ब्रेकअप...

बातें कहां से आईं
कभी-कभी तो मुझे लगता है कि बोलने की कला का इजाद ही लड़कियों ने किया होगा. जब तक इंसान बोल नहीं पाता था, तब तक तो लड़कियों का जीना बहुत कठिन रहा होगा... तभी तो वह इतना बोल लेती हैं. लड़कियों की यह अजीब बात यहीं खत्‍म नहीं होती. यकीन हो न हो, लेकिन अगर आप अचानक से उन्‍हें कोई टॉपिक दे देंगे, तो वे उस पर भी दो-तीन घंटे तो नॉनस्‍टॉप बोल ही सकती हैं... यकीन न हो तो आज ही ट्राई करना दोस्‍त...


Be aware भाई, मुझे भूल से भी मत कहना ये पांच बातें

प्‍यार तो है, पर...
लड़कियों की सबसे अजीब बात है उनका ‘पर’. जी हां, उनसे किसी पर पर हां न में जवाब मांगेंगे, तो जवाब तो मिल जाएगा, लेकिन उसके पीछे जुड़ा होगा एक ‘पर’. और इस पर का मतलब है कि कभी भी वे अपने जवाब से पलट सकती हैं. तो सावधानी ही बचाव है...

समर हॉलीडे का मजा होगा दोगुना, अगर साथ में होगा ये सामान

सलाह है बेकार
अक्‍सर जब कोई लड़की किसी से सलाह मांगने आती है, तो वह उसकी बात को बड़े ध्‍यान से सुनती है. और हां, काफी हद तक उससे सहमत भी होती है. लेकिन खुश न हों, ये जरूरी नहीं कि वह आपकी सलाह को माने भी. भले ही वह आपसे यह कहकर क्‍यों न चली जाए कि आप सही कह रहे हैं 'मैं ऐसा ही करूंगी', लेकिन अंत में वो करती कुछ और ही हैं... भई फिर सलाह किस बात की.

रिलेशनशिप से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: