विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2021

Side Effects Of Nail Polish : Nail Paint से हो सकता है आपकी किडनी को नुकसान, जानिये कैसे

Side Effects : क्या आपको पता है नेल पेंट लगाना आपके स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक है. इसमें मौजूद केमिकल आपकी त्वचा और आंखों के संपर्क में आने या खाने के साथ मुंह में जाने पर आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं.

Side Effects Of Nail Polish : Nail Paint से हो सकता है आपकी किडनी को नुकसान, जानिये कैसे
Side Effects Of Nail Polish : नेल पेंट का शौक कहीं पड़ ना जाए भारी
नई दिल्ली:

Nail Polish Side Effects : नेल पेंट लगाना यूं तो हर लड़की को पसंद है, लेकिन क्या आपको पता है कि नेल पेंट को लगाने के कुछ नुकसान भी है, जो आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. आज के समय में नेल पॉलिश का इस्तेमाल लगभग हर दूसरी लड़की हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए करती हैं. नाखूनों पर नेल पेंट के ज्यादा इस्तेमाल से कई बार नाखून कमजोर हो जाते हैं. इसके साथ ही वे क्रैक होने लगते हैं और धीरे-धीरे उनकी शाइनिंग खत्म होती जाती है. वैसे तो हर चीज की अति नुकसानदायक होती है, लेकिन नेल पॉलिश का हद से ज्यादा इस्तेमाल लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है, इसलिए जब भी नेलपेंट लगाएं तो कुछ सावधानी जरूर बरतें.

सेहत पर असर डाल सकती है नेल पेंट (Nail Polish Is Harmful For Your Health)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें मौजूद केमिकल आपकी त्वचा और आंखों के संपर्क में आने या खाने के साथ मुंह में जाने पर आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. नेल पेंट और दूसरे अन्य कलरफुल ब्यूटी प्रोडक्स में Formaldehyde नाम का एक केमिकल होता है, जिसका इस्तेमाल प्रोडक्ट को चिपचिपा बनाने के लिये किया जाता है. इस केमिकल का त्वचा के संपर्क में आने से खुजली और जलन जैसी समस्या हो सकती है. धीरे-धीरे इस एलर्जी के बढ़ने पर आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

d3uoqrlg

Side Effects Of Nail Polish : नेल पेंट लगाने के नुकसान 

नेल पेंट लगाने के नुकसान (Disadvantages Of Applying Nail Paint)

  • नेल पेंट में मौजूद केमिकल आपकी बॉडी में एंटर करने के बाद ह्यूमन सिस्टम में गंभीर प्रभाव डाल सकता है.
  • इसमें मौजूद केमिकल पेट के पाचन और हॉर्मोन सिस्टम में भी गड़बड़ी पैदा कर सकता है.
  • नेल पेंट का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में ट्रिफेन्यल फॉस्फेट जैसा जहरीला पदार्थ पाया गया है.
  • नेल पेंट में मौजूद केमिकल खास्तौर पर दिमाग और नर्वस सिस्टम में बदलाव पैदा कर सकता है.
  • नेल पेंट में टोल्यून नाम का तत्व होता है, जो स्तनपान कराने वाली महिलाओं से सीधे बच्चे में जा सकता है. इससे बच्चे के विकास पर असर पड़ सकता है.
  • नेल पेंट के इस्तेमाल के 10 घंटे बाद, इसका असर चरम पर होता है.
  • नेल पेंट में मौजूद Toluene केमिकल बहुत अधिक मात्रा में शरीर में पहुंच जाए तो ये आपके लीवर और किडनी तक को डैमेज कर सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com