विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2019

Siddharth Shukla को ये चीज़ है सबसे प्यारी, Bigg Boss में जाने से पहले का Video हुआ वायरल

Siddharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो टीवी पर कई पॉपलुर कैरेक्टर निभा चुके हैं. जैसे - बालिका वधु, पवित्र रिश्ता, फियर फैक्टर - खतरों के खिलाड़ी, दिल से दिल तक (इस नाटक में रश्मि देसाई (Rashami Desai) के साथ थे), झलक दिखला जा, कर्ण संगिनी और डांस दीवाने में दिख चुके हैं.  

Siddharth Shukla को ये चीज़ है सबसे प्यारी, Bigg Boss में जाने से पहले का Video हुआ वायरल
बिग बॉस के घर जाने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो हुआ वायरल...
नई दिल्ली:

Bigg Boss 13 के घर में टीवी एंड बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) सबसे स्ट्रॉन्ग सदस्य बने हुए हैं. टास्क करने की बात हो या फिर घर में अपनी ड्यूटी निभाने की जिम्मेदारी, सिद्धार्थ शुक्ला हर जगह पंगा ले ही लेते हैं, जो कि उनके फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लगता है. बिग बॉस हाउस में मौजूद बाकि सदस्यों को सामने से चैलेंज करने वाले इन्ही सिद्धार्थ शुक्ला की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. 

ये वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस आने से पहले का है, जहां वो दुनिया में अपनी सबसे मनपसंद चीज़ के बारे में बता रहे हैं.

देखिए सिद्धार्थ शुक्ला का ये वायरल वीडियो (Siddharth Shukla Viral Video) 

दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला इस वीडियो में अपनी 8 घंटे की नींद के बारे में बात कर रहे हैं जो इन्हें दुनिया में सबसे प्यारी है. वीडियो में वो बता रहे हैं कि अभी बिग बॉस हाउस में नहीं गए हैं, इसलिए उन्हें 8 घंटे की नींद लेनी दी जाए. आगे वो कहते  हैं - 'अगर मुझे 8 घंटे की नींद नहीं मिली तो मेरी बैंड बज जाती है. इसलिए और कुछ मिले ना मिले, नींद पूरी मिलनी चाहिए.'

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो टीवी पर कई पॉपलुर कैरेक्टर निभा चुके हैं. जैसे - बालिका वधु, पवित्र रिश्ता, फियर फैक्टर - खतरों के खिलाड़ी, दिल से दिल तक (इस नाटक में रश्मि देसाई (Rashami Desai) के साथ थे), झलक दिखला जा, कर्ण संगिनी और डांस दीवाने में दिख चुके हैं.  

वहीं, 8 घंटे की नींद का सवाल है तो वो सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला नहीं बल्कि सभी को लेनी चाहिए. क्योकिं कम नींद हार्ट अटैक, कैंसर और डायबिटीज़ जैसी खतरनाक बीमारियों की वजह बन सकती है.

लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरें...

इन 5 चीज़ों को खाने के बाद आती है जबरदस्त नींद, ऑफिस में ना ही खाएं तो बेहतर

TikTok Viral Video: हर दिन सिर्फ 5 मिनट करें ये एक्सरसाइज़, मोटा पेट हो जाएगा Flat

TikTok: 'पंजाब की कटरीना' के 5 वायरल टिकटॉक वीडियो, देखिए शहनाज़ का जबरदस्त अंदाज़

TikTok Trending: ये इमरान हाशमी 'असली' है या 'नकली'? इन Videos को देखने के बाद हो जाएंगे कन्फ्यूज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Siddharth Shukla, Bigg Boss 13, Bigg Boss 13 Winner, Siddharth Shukla Video, सिद्धार्थ शुक्ला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com