कोरोना वायरस (Coronavirus) के दुनियाभर के कई देशों में फैल जाने के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) द्वारा सेफ हैंड चैलेंज शुरू किया गया है. इसके जरिए WHO लोगों को हाथ धोनें के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. इस कड़ी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी सेफ हैंड चैलेंज ले रहे हैं. दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा तक कई एक्ट्रेस इस चैलेंज को कर चुकी हैं, जिसके बाद अब शिल्पा शेट्टी ने भी इस चैलेंज के साथ एक वीडियो शेयर किया है लेकिन इस वीडियो को उन्होंने एक ट्विस्ट के साथ शेयर किया है.
इस वीडियो को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी नजर आ रहे हैं. फैन्स को एक मैसेज देने के साथ उनके द्वारा दिया गया ट्विस्ट भी फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ''कोरोना के समय में प्यार... जिसका क्योर नहीं है उसे रोकें.. रोना नहीं हाथ धोना... स्वस्थ रहो, मस्त रहो...''
इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने सभी फैन्स को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया है और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के लिए है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं