
शीना शाहाबादी और उनकी एक्ट्रेस मम्मी साधना सिंह से जुड़ी दिलचस्प बातें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली फिल्म थी 'तेरे संग'
कुल 12 फिल्मों में काम कर चुकी हैं
शीना की शादी वैभव गोरे से हुई
बेटी को प्रपोज़ कर रहा था बॉयफ्रेंड तभी पापा ने किया ऐसा काम...देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
नदिया के पार की खूबसूरत एक्ट्रेस साधना सिंह की ही बेटी शीना शाहाबादी आज कई बॉलीवुड, कन्नडा, तेलुगु और मराठी फिल्मों में काम कर रही हैं. शीना की शादी वैभव गोरे से हुई. वैभव मुम्बई पुलिस के रिटायर्ड एसीपी अशोक गोरे के बेटे हैं. इनके पति वैभव पर आरोप था कि उन्होंने शीना की कई आपत्तिजनक फोटोज़ को सोशल साइट्स पर डाल दिया था. शीना और उनके पति वैभव का अब तलाक हो चुका है.
Priya Prakash फिर हुईं वायरल, आंख मारने और बंदूक चलाने के बाद अब किया ये
नीचे फोटोज़ में जानें शीना शाहाबादी और उनकी एक्ट्रेस मम्मी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
1. फिल्म 'नदिया के पार' में साधना सिंह ने ‘गूंजा’का किरदार निभाया था, जिसमें वो एक गांव की भोली-भली लेकिन नटखट और चुलबुली लड़की बनी थीं.
सानिया मिर्जा हैं 'सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी', ये 5 तस्वीरें हैं सबूत

2. साधना ने फिल्म निर्माता राजकुमार शहाबादी से शादी की. दोनों के दो बच्चे हैं.

3. साधना ने टीवी पर बेहद ही चर्चित शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में जस्सी की मां का किरदार निभाया था.

4. साधना की बेटी शीना की पहली फिल्म 2009 में 'तेरे संग' आई.
5. 31 साल की शीना अब तक हिंदी, कन्नडा , तेलुगु और मराठी की 12 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

देखें वीडियो - मेरे सबसे अच्छे पड़ौसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं