बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी नई फिल्म ''बागी 3'' के प्रमोशन में बिजी हैं और इस वजह से वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. श्रद्धा कपूर लगातार मेजर फैशन गोल दे रही हैं. इसी बीच वह अपने नए लुक के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल, वह हाल ही में एक ब्लू मिनी ड्रेस में नजर आईं. हालांकि, उनकी इस ड्रेस से ज्यादा स्नीकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
दरअसल, उन्होंने जिस तरह से अपनी इस ड्रेस को स्नीकर के साथ पेयर किया है, उसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं आप भी उनकी तरह अपने वेस्टर्न लुक को स्नीकर के साथ पेयर कर सकते हैं और खुद को कूल लुक भी दे सकते हैं.
बता दें, इससे पहले वह हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक येलो कलर की ड्रेस में भी नजर आईं थी. उनकी यह ड्रेस काफी सिंपल लेकिन शिमरी थी.
श्रद्धा ने अपने इस लुक को हूप ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया. वहीं उन्होंने अपने बालों को खुला रहने दिया. हमें तो उनका यह लुक काफी पसंद आया लेकिन इस पर आपका क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं