विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

ये है Selfie लेने का बेस्ट एंगल

ये है Selfie लेने का बेस्ट एंगल
प्रतीकात्मक तस्वीर
आप 'सेल्फी लवर' हैं या 'सेल्फी एडिक्ट'?

एक बढ़िया सेल्फी के लिए केवल आपका लुक, बैकग्राउंड या फिर अच्छा कैमरा ज़रूरी नहीं. बल्कि, फोटो खींचते वक्त कैमरे का एंगल 'सही' होना भी ज़रूरी है. इसके लिए प्रोफेश्नल फोटोग्राफर होने की ज़रूरत नहीं. बस इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.

बॉडीकॉन ड्रेस
वर्टिकल: 30 डिग्री
हॉरिजोंटल: 60 डिग्री
अगर आपने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है और तोंद छिपाना चाहती हैं तो अपना हाथ सामने की ओर ऊपर उठाएं. अब कैमरे को 30 डिग्री एंगल पर रखें, यानी कैमरा अपनी ओर झुकाएं. अगर कैमरा हॉरीजोंटल रख रहीं हैं तो उसे 60 डिग्री पर रखें. 

मॉर्निंग सेल्फी
वर्टिकल: 45 डिग्री
हॉरिजोंटल: 45 डिग्री
नींद पूरी हो या न हो, लेकिन सुबह उठने के काफी देर तक हमारी आंखें सूजी हुई नज़र आती हैं. या फिर देर रात सोने के बाद जल्दी जागने पर भी आई बैग्स दिखने लगते हैं. ऐसे में, कैमरे को 45 डिग्री के एंगल पर सेट करके तस्वीर लें.

अगर बैकड्रॉप छुपाना हो
वर्टिकल: 30 डिग्री
हॉरिजोंटल: 30 डिग्री
अगर आप सेल्फी में बैकग्राउंड को कम से कम रखना चाहते हैं तो कैमरे को 60 डिग्री पर रखें, वहीं, अगर फोन हॉरीजोंटल पकड़ा है, तो एंगल 30 डिग्री रखें.

क्लास रूम, कॉन्फ्रेंस रूम सेल्फी
वर्टिकल: 90 डिग्री
हॉरिजोंटल: 0 डिग्री
अगर किसी से छुप छुपाकर सेल्फी लेनी है, तो जाहिर है फोन को भी छुपाकर ही रखना होगा. ऐसे में अगर आपको अच्छी तस्वीर चाहिए तो कैमरे को यानी फोन को टेबल से सटाकर बिलकुल सीधा रखें. 

नोट: फेसबुक या व्हाट्सएप के लिए प्रोफाइल पिक लेनी है, तो इसी एंगल से सेल्फी लेना बेस्ट होगा.

नियोन ड्रेसिंग: कौन कहता है यह पुरुषों पर सूट नहीं करता!
नया जूता नहीं हो रहा फिट, तो इन घरेलू तरीकों से दूर करें परेशानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Selfie, Selfie Hacks, सेल्फी, फोटो सेशंन, फोटोशूट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com