
मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) अपनी एलिगेंट च्वाइस के लिए मशहूर हैं. वह अक्सर ही अलग-अलग ईवेंट्स पर अपने अलग अंदाज के कारण चर्चाओं में आती रहती हैं. इस वजह से वह हमेशा अपने स्टनिंग लुक्स की वजह से लोगों को इंप्रेस कर देती हैं. बता दें, ईशा अंबानी ने हाल ही में अपना एक फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में वह एक एलिगेंट गाउन में नजर आ रही हैं.
ईशा ने अपने इस फोटोशूट के लिए हाउस ऑफ कनटेंप्ररी से फैशन डिजाइनर मानिक्यू ल्यूइलियर (Monique Lhuillier) का गाउन पहना. ईशा ने फोटोशूट के लिए मैटालिक फ्लोरल लुक गाउन पहना था और इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ईशा के इस मेटालिक सिल्क ब्लैंड गाउन पर शिमरी गोल्ड फ्लावर्स, कैसकेडिंग रफल्स और साथ में ट्रेन था.
ईशा ने अपनी इस ड्रेस के साथ स्टाइलिश स्टेटमेंट रिंग और हूप ईयरिंग्स पहने और अपने बालों को उन्होंने खुला छोड़ा.
वहीं उन्होंने अपने लिए सब्टल लुक चुना और इसलिए उन्होंने इसके साथ न्यूड ब्राउन लिपस्टिक लगाई और काफी लाइट मेकअप किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं