विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2023

Cocktail For Winter: सर्दियों में करें कॉकटेल पीने का मन, तो ट्राई करें ये 10 सूदिंग ड्रिंक्स

Cocktails in winter : सर्दियों के मौसम में वैसे तो गर्म चीजें पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन जिन लोगों को कॉकटेल और मॉकटेल्स पीना पसंद है वो सर्दियों में क्या करें और कौन सी ड्रिंक पिएं आइए हम आपको बताते हैं.

Cocktail For Winter: सर्दियों में करें कॉकटेल पीने का मन, तो ट्राई करें ये 10 सूदिंग ड्रिंक्स
Winter Cocktails : 10 ऐसी कॉकटेल ड्रिंक जिससे आपकी सेहत (Health) पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा.

10 Cocktail In Winter: सर्दियों का सीजन शुरू होने के साथ ही लोगों ने अपनी ड्रिंकिंग हैबिट्स भी चेंज कर ली है. जो लोग एकदम चिल्ड कॉकटेल (Chilled Cocktail) और मॉकटेल पिया करते थे वो भी अब काढ़े और चाय पर आ गए हैं. लेकिन अगर आपका मन करें कि आपको कॉकटेल पीनी है, तो सर्दी के दिनों (Winter's) में आप कौन सी कॉकटेल पी सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं 10 ऐसी कॉकटेल ड्रिंक जिससे आपकी सेहत (Health) पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और इसे आसानी से सर्दियों में एंजॉय कर सकते हैं.

मलाई से नहीं बस इस तरह घर में रखे घी से बनाएं सफेद मक्खन

हॉट टोडी कॉकटेल 
हॉट टोडी कॉकटेल एक क्लासिक ड्रिंक है, जिसे व्हिस्की, शहद, नींबू और गर्म पानी के साथ बनाया जाता है.

मुल्ड वाइन
मुल्ड वाइन एक बेहतरीन विंटर ड्रिंक है, जिसे आप रेड वाइन, दालचीनी, काली मिर्च और किसी भी सिट्रस फूड के रस के साथ मिलकर एक बेहतरीन ड्रिंक फ्लेवर दे सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Unsplash

आइरिश कॉफी 
आइरिश कॉफी एक ट्रेडिशनल विंटर ड्रिंक है, जिसे आप हॉट कॉफी, आइरिश व्हिस्की और व्हिप्ड क्रीम के साथ आसानी से घर पर बना सकते हैं.

स्पाइस्ड कॉकटेल 
सर्दियों के सीजन में देसी मसालों के साथ आप कॉकटेल आप बना सकते हैं. आप साधारण रम या व्हिस्की में दालचीनी, स्टार एनिस और लौंग जैसे इंडियन मसाले डालकर मजेदार ड्रिंक बनाएं.

क्रैनबेरी मुले
क्रैनबेरी मुले भी विंटर की एक मजेदार ड्रिंक है, जिसे वोदका, जिंजर बीयर और क्रैनबेरी के साथ मिलाकर बनाया जाता है.

पिपरमेंट मार्टिनी 
पिपरमेंट का स्वाद बहुत रिफ्रेशिंग होता है, ऐसे में विंटर कॉकटेल में आप पिपरमेंट, वोदका और व्हाइट क्रीम को मिलाकर एक स्वीट और डिलाइटफुल पिपरमेंट मार्टिनी बना सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

विंटर संगरिया 
संगरिया वैसे तो एक समर ड्रिंक है, लेकिन सर्दियों में आप रेड वाइन, ब्रांडी और सीजनल फ्रूट के साथ विंटर स्पेशल संगरिया बना सकते हैं.

मेपल बॉर्बन स्मैश 
मेपल बॉर्बन स्मैश बनाने के लिए बॉर्बन, मेपल सिरप, ताजे फ्रूट्स और रम या व्हिस्की जैसी गर्म ड्रिंक मिलाकर एक मजेदार कॉकटेल बना सकते हैं.

दालचीनी और एप्पल व्हिस्की 
दालचीनी और एप्पल का कॉम्बिनेशन बहुत गजब का होता है, ऐसे में इससे विंटर स्पेशल ड्रिंक बनाने के लिए आप व्हिस्की में दालचीनी और एप्पल को काटकर डालें और एक ब्लैंडेड सिनेमन एप्पल व्हिस्की कॉकटेल बना लें.

हॉट चॉकलेट कॉकटेल 
अगर आपको हॉट चॉकलेट पीना पसंद है, तो आप सर्दियों में हॉट चॉकलेट ड्रिंक बना सकते हैं और इसे आइरिश व्हिस्की डालकर एक डिफरेंट फ्लेवर दे सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com