विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

बेबीडॉल सिल्क ड्रेस में नजर आईं सारा अली खान, देखें खूबसूरत Pics

आज के वक्त में सारा अली खान को इंडस्ट्री में बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब के रूप में जाना जाता है. एक बार फिर सारा अपने बेहतरीन लुक की वजह से बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं

बेबीडॉल सिल्क ड्रेस में नजर आईं सारा अली खान, देखें खूबसूरत Pics
सारा अली खान इस आटउफिट में बिलकुल बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर ही अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं. वह हमेशा ही कूल और फन लुक में नजर आती हैं और इस वजह से फैन्स उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. सारा ने 2018 में फिल्म ''केदारनाथ'' से इंडस्ट्री में एंट्री की थी. आज के वक्त में उन्हें इंडस्ट्री में बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब के रूप में जाना जाता है. इसी बीच हाल ही में वह एक सिल्‍क शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं और अपने इस लुक में वह बिलकुल बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं और काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. 

यह भी पढ़ें: ऑलिव ग्रीन ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं सारा अली खान, Photo देख फैन्स ने कहा- ''माशाल्लाह''

दरअसल, अपने नए लुक में सारा अली खान नियोन पिंक आइवरी डिप-डाइड बेबीडॉल सिल्क ड्रेस में नजर आईं. उनकी इस ड्रेस पर पिंक रफल्स बने हुए हैं, जिस पर ग्लास बीड्स, घुंघुरू और लेजर कट एक्रिलिक वर्क किया गया है और एक चंकी वेस्ट बेल्ट के साथ इसे कंप्लीट किया गया है. सारा की इस ड्रेस को पापा डोन्ट प्रीच बाय की डिजाइनर शुभिका द्वारा डिजाइन किया गया है. 

 

इस लुक के लिए सारा को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर ने तैयार किया. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखते हुए व्हाइट हील्स के साथ कंप्लीट किया. 

हमें तो इस लुक में सारा बिलकुल बार्बी डॉल जैसी लेग रही हैं लेकिन इस बारे में आपका क्या खयाल है?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com