विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2018

इस गांव में 50 हज़ार महिलाओं को बांटे गए सैनिटरी नैपकिन, पीरियड्स को बताया गंभीर समस्या

गढ़ाकोटा में रहस लोकोत्सव सम्मेलन में 50 हजार महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन बांटे गए.

इस गांव में 50 हज़ार महिलाओं को बांटे गए सैनिटरी नैपकिन, पीरियड्स को बताया गंभीर समस्या
मप्र के रहस लोकोत्सव में 50 हजार सैनिटरी नैपकिन बंटे
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' के बाद हर जगह सैनिटरी नैपकिन को लेकर चर्चा है. धीरे-धीरे लोग इस विषय को लेकर जागरूक हो रहे हैं. इसी का एक उदाहरण मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा में दिखा. 

क्या होते हैं Menstrual Cups? क्यों ये सैनिटरी नैपकिन और टैम्पॉन से बेहतर है

गढ़ाकोटा में रहस लोकोत्सव सम्मेलन में 50 हजार महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन बांटे गए. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नैपकिन वितरण को एक अच्छी पहल बताया. आजीविका महिला स्व-सहायता समूह को 28 लाख रुपये दिए गए और सम्मेलन में उपस्थित लगभग पचास हजार महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन भी दिया गया.

आम सैनिटरी नैपकिन नहीं आपकी सेहत के लिए बेस्‍ट हैं बायोडिग्रेडेबल पैड, दीया मिर्जा भी करती हैं इस्‍तेमाल

इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि महिलाओं की सबसे गंभीर समस्या मासिक धर्म के समय की है, उन्हें हाइजेनिक सुविधा नहीं मिल पाती है. इसका सामना करने के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के समूह द्वारा तैयार किए गए सैनिटरी नैपकिन ग्रामीण महिलाओं को नाम मात्र मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

हाथ में 'पैड' लेकर आमिर खान ने दिया शाहरुख और सलमान को अनोखा चैलेंज, अब किसकी बारी!

उन्होंने कहा कि इसके प्रति जन जागृति के उद्देश्य से सम्मेलन में आने वाली 50,000 महिला हितग्राहियों को नि:शुल्क नैपकिन का वितरण कराया जा रहा है.

अक्षय कुमार नहीं ये हैं रियल PADMAN, पत्नी की वजह से पहली बार बनाया था सेनेटरी पैड

कार्यक्रम में सागर विश्वविद्यालय के कुलपति आर क़े तिवारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े, बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया और विधायक पारुल साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.

INPUT - IANS

देखें वीडियो - पीएम मोदी को 1000 सैनेटरी नैपकिन भेजेंगी छात्राएं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com