विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2019

Dabangg-3 में सलमान खान का दिखेगा अलग अंदाज़, स्टाइलिस्ट ने कहा - चुलबुल पांडे इस बार...

रेबेलो पिछले एक दशक से अधिक समय से सलमान संग जुड़े हैं, उन्होंने 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के लिए भी सलमान की स्टाइलिंग की है. रेबेलो ने बताया, "सलमान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg-3) काफी मजेदार है और ऐसे में यह मूड उनके कपड़ों के साथ भी मैच होना चाहिए."

Dabangg-3 में सलमान खान का दिखेगा अलग अंदाज़, स्टाइलिस्ट ने कहा - चुलबुल पांडे इस बार...
सलमान खान के स्टाइलिस्ट ने Dabangg-3 को लेकर खोला राज़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के पर्सनल स्टाइलिस्ट एशले रेबेलो (Ashley Rebello) का कहना है कि हालांकि 'दबंग' (Dabangg) स्टार अपने लिए सिंपल आउटफिट्स ही पसंद करते हैं, लेकिन अपनी स्टाइलिंग वह हमेशा अपने डिज़ाइनर पर ही छोड़ देते हैं जिन पर वह आंख मूंदकर भरोसा करते हैं.

रेबेलो पिछले एक दशक से अधिक समय से सलमान संग जुड़े हैं, उन्होंने 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के लिए भी सलमान की स्टाइलिंग की है. रेबेलो ने बताया, "सलमान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg-3) काफी मजेदार है और ऐसे में यह मूड उनके कपड़ों के साथ भी मैच होना चाहिए."

रेबेलो ने आगे कहा, "वह निश्चित तौर पर अपनी यूनिफॉर्म पहन रहे हैं, लेकिन इसके अलावा वह फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर भी पहन रहे हैं और फिल्म के गानों में वह रंग-बिरंगे शर्ट्स पहनते नजर आएंगे. सोनाक्षी भी कलरफूल साड़ी पहन रही हैं और दोनों को इस तरह के परिधानों में ही डांस करते देखा जा सकता है."

यह पूछने पर कि क्या वह और सलमान साथ में खरीदारी करते हैं? इस पर रेबेलो का कहना था कि कभी-कभार हम ऐसा करते हैं, खासकर अगर हम देश के बाहर हैं तो हम शॉपिंग साथ में करते हैं.

उन्होंने कहा, "उन्हें हमेशा रजामंदी की तलाश रहती है और मुझसे इस तरह के सवाल पूछते हैं जैसे कि 'क्या तुम्हें यह पसंद है? मुझे यह अच्छा लग रहा है.' वह मेरी राय लेते हैं. जहां तक बात रही फिल्मों या पब्लिक एपियरेंस की तो वह इसे पूरी तरह से मुझ पर छोड़ देते हैं. मैं इन्हें उनके बिस्तर पर रखता हूं और वह आंख मूंदकर पहन लेते हैं. मुझे उनकी यह बात पसंद है-अपने डिजाइनर पर यकीन करना."

रेबेलो ने कई और सेलेब्रिटीज की भी स्टाइलिंग की है जिनमें साल 2019 में आई फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ का लुक भी शामिल है. 

स्टाइल से जुड़ी और भी खबरें...

Aishwarya का ये लुक देख गुस्साए डिज़ाइनर, बोले- दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की का ऐसा हाल....

बाढ़ के बीच लड़की ने ऐसे कराया Photoshoot, लोग बोले- 'पटना को गोवा बना दिया...' देखें VIDEO

21 साल Indian Army में रहने के बाद 'सुपर मॉडल' बना ये ऑफिसर, दीपिका पादुकोण के साथ कर चुका है काम

आलिया भट्ट के इस गाउन की कीमत में आ सकती है एक Car, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com