विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

ऐसी लाइफ जी रहा है भगोड़े विजय माल्या का बेटा, इस एक्ट्रेस के साथ बिता रहा समय

भगोड़ा करार दिए जा चुके विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या आए दिन अपने इंस्टाग्राम अपडेट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी दादी के साथ टकीला पार्टी करते हुए कुछ फोटो अपलोड की थी.

ऐसी लाइफ जी रहा है भगोड़े विजय माल्या का बेटा, इस एक्ट्रेस के साथ बिता रहा समय
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं सिद्धार्थ माल्या.
नई दिल्ली: भगोड़ा करार दिए जा चुके विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या आए दिन अपने इंस्टाग्राम अपडेट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी दादी के साथ टकीला पार्टी करते हुए कुछ फोटो अपलोड की थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. इससे पहले वे कटरीना कैफ की बहन इसाबेल और एक्ट्रैस सोनल चौहान के साथ फोटो शेयर करने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. उससे कुछ वक्त पहले पिता-पुत्र की यह जोड़ी लंदन में आईपीएल मैचों का आनंद उठाती भी नजर आई थी.
 
 

A post shared by Sid (@sidmallya) on


वजन कम कर आए सुर्खियों में
फिटनेस के प्रेमी सिद्धार्थ कई घंटे जिम में बिताते हैं. उन्हें डॉग्स का भी बहुत शौक है. सिद्धार्थ जब लंदन से लौटे तब वह काफी हेल्दी थे, देश आकर उन्होंने अपना वजन काफी कम लिया, जिसके बाद वह सुर्खियों में बने रहे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा यह गया कि दीपिका के साथ कथित डेटिंग के बाद उन्होंने अपना वेट कम किया. इसके लिए उन्होंने हॉकी और टेनिस जैसे स्पोर्ट्स के अलावा एक्सरसाइज और डाइट का सहारा लिया.  
 
 

A post shared by Sid (@sidmallya) on


पार्टीज के शौकीन हैं सिद्धार्थ माल्या
* सिद्धार्थ विजय और समीरा की संतान हैं. सिद्धार्थ का जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था. 
* विजय माल्या ने एयर इंडिया एयरलाइंस की एयर होस्टेस समीरा से शादी की थी. विजय माल्या की दूसरी पत्नी का नाम रेखा है, जो कभी उनकी पड़ोसी हुआ करती थी. 
* भारत लौटने के बाद 2010 में वे आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डायरेक्टर बनाए गए. पिता की तरह ही सिड को मॉडल्स और पेज थ्री पार्टीज में रहना पसंद है. 
* आईपीएल मैच में नजर आने वाले सिद्धार्थ किसी न किसी एक्ट्रेस या मॉडल के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. 
* दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, एक्ट्रेस सोफी चौधरी, फ्रीडा पिंटो समेत कई मॉडल्स के साथ उनका नाम जोड़ा गया. आईपीएल मैच के दौरान दीपिका को किस करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. फिलहाल उनका नाम एवलिन शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. 
* अब वे फिर लंदन में हैं और रॉयल स्कूल ऑफ स्पीच और ड्रामा में एक्टिंग सीख रहे हैं.


देखें PHOTOS-

 
 

A post shared by Sid (@sidmallya) on

 

A post shared by Sid (@sidmallya) on

 

A post shared by Sid (@sidmallya) on

 

A post shared by Sid (@sidmallya) on

 

A post shared by Sid (@sidmallya) on

 

A post shared by Sid (@sidmallya) on

 

A post shared by Sid (@sidmallya) on


ग्रेजुएशन के बाद की थी नौकरी 
ग्रेजुएशन कम्प्लीट करने के बाद सिद्धार्थ माल्या ने ड्रिंक कंपनी जायंट डियागो में ब्रांड मैनेजर के रूप में नौकरी की. इंडिया लौटने के बाद 2010 में वे आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डायरेक्टर बनाए गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Siddharth Mallya, Vijay Mallya, सिद्धार्थ माल्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com