विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2023

पानी गर्म करने वाली रॉड पर जम गई है सफेद पपड़ी तो बस यह करने से हो जाएगी फिर नई जैसी

Immersion Rod Cleaning Tips: ठंड के समय पानी गर्म करके नहाना पड़ता है. कई लोग इसके लिए हीटर रॉड का इस्तेमाल करते हैं. आइए आज आपको बताते हैं इसे साफ करने का तरीका. 

पानी गर्म करने वाली रॉड पर जम गई है सफेद पपड़ी तो बस यह करने से हो जाएगी फिर नई जैसी
Water heater rod cleaning tips: घर पर ऐसे करें वाटर हीटर रॉड की सफाई.

अंकित श्वेताभ: ठंड धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. ऐसे में खूद का और खूद के शरीर का सही तरह से ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इस मौसम में वायरल बीमारियां सबसे तेजी से फैलती हैं. खूद को ठंड के बचाकर रखने के लिए लोग रोज सुबह नहाने के लिए गर्म पानी (Hot Water for bathing) का यूज करते हैं. कई लोग इसके लिए आज भी हीटर रॉड (Immersion Rod for water heating) की मदद लेते हैं. ऐसे में कुछ समय यूज करने के बाद इस रॉड पर सफेद रंग का नमक जैसा कुछ (White salt on immersion rod) जम जाता है जो पानी से या सर्फ से साफ नहीं होता है. अगर इस नमक जैसी चीज को साफ नहीं किया गया तो ये पानी को जल्दी गर्म नहीं होने देती है. आइए आपको बताते हैं इसे साफ करने के लिए 3 आसान तरीके.

वाटर हीटर रॉड की सफाई ऐसे करें | Immersion Rod Cleaning Tips and Steps

बाथरुम क्लीनर की लें मदद

आप गंदे वाटर हीटर रॉड को बाथरुम क्लीनर की मदद से साफ कर सकते हैं. इसके लिए-

  • सबसे पहले किसी बेकार पड़े बर्तन में बाथरुम क्लीनर को डालें. अपनी जरूरत के हिसाब से आप इसे किसी ढक्कन में भी ले सकते हैं.

  • अब एक पुराने ब्रश की मदद से इस क्लीनर को अच्छी तरह मिलाकर कुछ देर के लिए रखकर छोड़ दें.

  • फिर इसे स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें. 

  • कुछ देर बाद इसपर लगा नमक खुद से छुट जाएगी. फिर इसे पानी से धो लें. आपका वाटर हीटर रॉड नए जैसा चमक जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV
हीट करके भी कर सकते हैं सफाई

वाटर हीटर रॉड को साफ करने का ये तरीका थोड़ा सा जोखिम वाला हो सकता हैं. इसे करते समय खास सावधानी रखें. इसके लिए- 

  • रॉड को बीजली के बोर्ड से जोड़कर बीना पानी में डालें ऑन कर दें और अच्छी तरह से गर्म होने दें. 

  • गर्म होने पर नमक की परत खुद से टूटने लगेगी. लेकिन ध्यान रखें कि रॉड अधिक गर्म ना हो जाएं. नहीं तो इसके खराब होने का चांस है.

  • फिर रॉड को ठंडा होने दें. इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा और सिरका का पेस्ट बनाकर लगाएं और अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें.

एरोसोल से करें सफाई

वाटर हीटर रॉड पर जमें नमक को साफ करने के लिए आप एरोसोल का भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए-

  • एक खाली स्प्रे बॉटल में एरोसोल भरें और इसे रॉड पर नमक जमी हुई जगह पर अच्छी तरह से स्प्रे कर दें.

  • थोड़ी देर के लिए छोड़ने के बाद इसे किसी कपड़े या स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ करें. 

  • पानी से धोने के बाद आपका रॉड दोबारा नए जैसा चमकने लगेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com