विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

ब्रश करने का गलत तरीका खराब कर देता है डेंटल हेल्थ, फॉलो करिए ये 5 टिप्स

Dental health care : मेरिकन डेंटल एसोसिएशन प्रति दिन दो बार 2 मिनट के लिए ब्रश करने की सलाह देता है. यह मसूड़ों की बीमारी और दांतों की सड़न को रोक सकता है.

ब्रश करने का गलत तरीका खराब कर देता है डेंटल हेल्थ, फॉलो करिए ये 5 टिप्स
जब भी आप ब्रश (brushing teeth) खरीदें तो उसके ब्रिसल्स मुलायम हों इस बात का ध्यान रखें.

Right way to do brush : हर दिन ब्रश करना सिर्फ मुंह को साफ रखने का एक तरीका नहीं है, बल्कि यह आपकी ओवर ऑल हेल्थ को हेल्दी रखने का आसान स्टेप है. अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन प्रति दिन दो बार 2 मिनट के लिए ब्रश करने की सलाह देता है. यह मसूड़ों की बीमारी और दांतों की सड़न को रोक सकता है, साथ ही आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है. लेकिन कुछ लोगों को सही तरीका नहीं पता होता है जिसके कारण उनकी ओरल हेल्थ और खराब हो जाती है. 

इस मसाले की पत्तियों का जूस पीने से स्किन पर हमेशा बना रहेगा ग्लो, नहीं पड़ेगी मेकअप अप्लाई करने की जरूरत

कैसे करें ब्रश

जब भी आप ब्रश खरीदें तो उसके ब्रिसल्स मुलायम हों, इस बात का ध्यान रखें. ताकि मसूड़ों पर किसी तरह का जोर ना पड़े.  जरूरत से ज्यादा बड़े या छोटे ब्रश का यूज आपके दांतों को नुकसान पहुंता सकता है.

वहीं, ब्रश का सही हैंडल होना भी जरूरी है. क्योंकि ज्यादा हार्ड होगा तो ये आपके मसूड़ों को डैमेज कर सकता है. ब्रश आप 2 से 3 मिनट ही करें. इससे ज्यादा देर दांत को कमजोर कर देते हैं.

दातुन से भी कर सकते हैं दांत की सफाई

- आप ब्रश के अलावा बबूल का दातुन भी दांत की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे दांत मजबूत होते हैं उसमें सड़न और बदबू नहीं होती है. 

- बरगद का दातून भी ओरल हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. इसका रस मुंह की दुर्गंध को दूर करता है. इससे बैड बैक्टीरिया मुंह में पनपने नहीं पाते हैं. यह आंखों की रोशनी के लिए अच्छा है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
ब्रश करने का गलत तरीका खराब कर देता है डेंटल हेल्थ, फॉलो करिए ये 5 टिप्स
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com