विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2018

गणतंत्र दिवस : इन मैसेजेस को भेजकर मनाएं 26 जनवरी

सेना की टुकड़ियों में इस दिन दिल्ली के राजपथ पर अपनी झांकियां निकानले की तैयारियां कर दी हैं. मैदान सज चुका है. नाटक दिखाने वाले कलाकार भी बिल्कुल तैयार हैं.

गणतंत्र दिवस : इन मैसेजेस को भेजकर मनाएं 26 जनवरी
गणतंत्र दिवस के लिए खास मैसेज
नई दिल्ली: 26 जनवरी बस आ चुका है. सेना की टुकड़ियों में इस दिन दिल्ली के राजपथ पर अपनी झांकियां निकानले की तैयारियां कर दी हैं. मैदान सज चुका है. नाटक दिखाने वाले कलाकार भी बिल्कुल तैयार हैं. सुरक्षाकर्मियों ने भी अपनी कमर कस ली है. पूरा मौहाल देश प्रेम में डूबा हुआ है. 

Republic Day 2018: सेलिब्रेट करें 69वां गणतंत्र दिवस, दोस्तों को WhatsApp और Facebook पर भेंजे ये मैसेजेस

अब ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है इस गर्मजोशी को ठंडा ना होने दिया जाए. सभी भारतीयों को इस दिन के महत्व का अहसास कराया जाए और ये काम आप करेंगे इन मैसेजेस को भेजकर.  

गणतंत्र दिवस: फोटोज़ में देखें कैसे मस्ती भरे अंदाज़ में चल रही है तैयारियां

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना, 
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, 
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, 
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना।
__________________________________

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है  जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
___________________________________

भूख ,गरीबी ,लाचारी को,
इस धरती से आज मिटाएं,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलाएं
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
___________________________________

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, 
नहीं सिर्फ झंडे लहराना, 
ये काफी नहीं है वतन पर, 
यादों को नहीं भुलाना, 
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना, 
खुदा के लिए नहीं ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना।
___________________________________

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई, 
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता, 
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता।
Happy Republic Day
___________________________________

मां तुझे सलाम, तू मस्तक पर विराजे,
यही है मेरी शान, तिरंगा मिले कफन में मुझे,
यही उपहार होगा तेरा,
हर जीवन तेरे आंचल में खिले,
यही अरमान होगा मेरा।
___________________________________

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ,
इस गणतंत्र दिवस की आप सब को खूब खूब शुभकामनाए।
___________________________________

आओ देश का सम्मान करें शहीदों की कुर्बानियां याद करें,
एक बार फिर थामें हम युवा देश की कमान,
आओ गणतंत्र दिवस का करें सम्मान।
___________________________________

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
___________________________________

ना सिर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी,
जो अपने दम पे जिए सच में ज़िन्दगी है वही।

देखें वीडियो - 26 जनवरी परेड की जारी है तैयारी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Republic Day, गणतंत्र दिवस, Republic Day In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com